- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Mallikarjun Kharge On PM Modi: पीएम मोदी की लक्षद्वीप दौरे की फोटो को लेकर अब विपक्षी नेताओं की ओर से हमला शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर हमला बोलते हुए कहा है कि पीएम मोदी जहां भी जाते हैं. वहां फोटो जरूर खिंचवाते हैं, लेकिन पीएम मोदी मणिपुर क्यों नहीं जा रहे हैं?
आखिर मोदी जी मणिपुर क्यों नहीं जाते हैं- मल्लिकार्जुन खड़गे
खड़गे ने तंज कसते हुए कहा कि “मणिपुर में इतनी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन मोदी जी कभी पानी के अंदर या समुद्र के अंदर जा कर फोटो खिचवाने से फुर्सत नहीं. दूसरी ओर मोदी जी निर्माणाधीन मंदिर का फोटो खींचते हैं, तो कभी केरल पहुंचकर फोटोग्राफी करवाते हैं. पीएम मोदी हर जगह अपने नए अंदाज में दिखाई देते हैं…..लेकिन मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि ये महापुरुष आखिर मणिपुर क्यों नहीं जा रहे हैं”?
लगता है मणिपुर भारत का हिस्सा ही नहीं है- खड़गे
अपनी बात को आगे रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि मणिपुर में दिन ब दिन कई घटनाएं और अपराध सामने आ रहे हैं. जिसमें महिलाओं का रेप हो रहा है, लोगों की हत्याएं की जा रही हैं, हजारों लोग बेघर हो रहे हैं, पीएम मोदी वहां उनका हालचाल पूछने कभी क्यों नहीं जाते हैं? लोग यहां ठंड से मरे जा रहे हैं उनका हाल चाल पूछने के लिए यहां कोई नहीं है. मै पूछता हूं क्या वह भारत का हिस्सा नहीं है? क्या वहां जाकर पीएम मोदी लोगों को समझा नहीं सकते हैं.
भारत जोड़ो यात्रा 14 जनवरी को निकाली जाएगी
इतना ही नहीं खड़गे ने इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि “14 जनवरी से कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा निकालने जा रही है. ये यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जाएगी. इस यात्रा का आगाज मणिपुर और इंफाल से शुरू किया जाएगा. जिसके बाद नागालैंड, आसाम, अरुणचाल होते हुए ये यात्रा देश के 15 राज्यों से निकाली जाएगी. वहीं सबसे आखिर में ये मुंबई पहुंचेगी. इस तरह ये यात्रा 110 जिलों से होकर 100 लोकसभा सीटों को कवर करेगी. अपनी बात को पूरा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को देखते हुए निकाली जा रही है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.