- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
PM MODI video conferencing: एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ने मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित ‘मजदूरों का हित मजदूरों को समर्पित’ कार्यक्रम का हिस्सा बनें हैं. इस दौरान पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि “आज का ये कार्यक्रम हमारे श्रमिक भाई-बहनों की सालों की तपस्या है. मुझे खुशी है कि आज अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती है, राज्य में नई सरकार बनने के साथ ये मेरा पहला कार्यक्रम है. मेरे श्रमिक भाई-बहनों के साथ मुझे ऐसे आने का अवसर मिलना मेरे लिए संतोष का विषय है.” उन्होंने बताया कि स्वच्छता और स्वाद के लिए मशहूर इंदौर कितने ही क्षेत्रों में आगे रहा है. इंदौर के इस विकास में यहां के कपड़ा उद्योग की बेहद शानदार भूमिका रही है.
ये चार जातियां मेरे लिए सबसे बड़ी - पीएम मोदी
इस कांफ्रेंस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि इस नई सरकार को हमारे श्रमिक परिवारों का पूरा आशीर्वाद मिलेगा. गरीब का आशीर्वाद, उनका प्यार पीएम मोदी ने बताया कि “मेरे लिए चार जातियां सबसे बड़ी हैं. जिसमें मेरा गरीब, मेरा युवा, मेरी माताएं-बहनें, महिलाएं, और मेरे किसान भाई-बहन.” शामिल हैं. उन्होंने कहा कि “जिस समय हुकुमचंद मिल के श्रमिकों के लिए पैकेज का ऐलान किया गया था तो इंदौर में जशन का माहौल देखा गया था. हालांकि इस फैसले के बाद अब हमारे श्रमिक भाई-बहनों में त्योहारों के आनंद में और ज्यादा इजाफा कर दिया है.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर नगर निगम द्वारा खरगोन जिले के ग्राम समराज और आशुखेड़ी में स्थापित किए जा रहे 60 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास किया। pic.twitter.com/DpFe8iBQOS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2023
सभी श्रमिकों तक पहुंचाई जाएगी मद्द
पीएम मोदी ने कहा, आज का ये समारोह इसलिए भी बहुत खास है क्योकि आज का दिन अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती का दिन है. जनता से बात करते हुए उन्होंने बताया कि “ राज्य के लिए 224 करोड़ रुपए का चेक दिया गया है. जल्दी ही राज्य के श्रमिकों तक यह राशि पहुंचाई जाएगी. मुझे बाखूबी मालूम है कि आप लोगों को कई चुनौतियों का सामना करना पडा है. लेकिन अब आपका भविष्य उज्ज्वल है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.