- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
अपनी मांगो को लेकर आज किसान दिल्ली की ओर कूच करने के लिए तैयार है. वहीं किसानों को रोकने के लिए प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. अधिकतर किसान पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के है जो आज दिल्ली की ओर जानें को तैयार है. दिल्ली आने वाले सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है. साथ ही पूरे राजधानी में धारा 144 लागू की गई है. किसानों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाजरी जारी की है. ऐसे में आज दिल्ली की सीमाओं पर भारी जाम की स्थिती बन गई है. यदि आप दिल्ली जाने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए है.
इन रास्तों से करें दिल्ल में प्रवेश
दिल्ली पुलिस की मानें तो हरियाणा में रोहतक रोड से बहादुरगढ़ और दिल्ली के लिए आने वाले भारी वाहन नजफगढ़ झरोदा से नजफगढ़ नागलोई रोड का इस्तेमाल कर सकते है. इसके साथ ही हल्के वाहनों को पीवीसी रेड लाइट से झरोदा नाला क्रॉसिंग नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड जाने की सुविधा होगी. इसके साथ ही हिरणकुदना गांव से नजफगढ़ की ओर आप असानी से निकल सकते है. इसके साथ ही दिल्ली के रास्ते हरियाणा की ओर जाने वाले वाहनों के लिए गाजियाबाद के डाबर चौक मोहन नगर, हापुड़ रोड- जीटी रोड दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे-डासना ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते निकलने का अच्छा विकल्प है.
दिल्ली की इन जगहों पर लगा लंबा जाम
दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बैरीकेडिंग और सीमाओं के सील कर दिया है. जिसके वजह से सुबह सुबह ही भारी जाम की स्थिती बन गई है. वहीं दिल्ली करनाल रोड पर रात से जाम लगा हुआ है. यहां पर दिल्ली पुलिस ने रोड पर कटीले ताप लगा दिए है. जिसके चलते सिंधू बॉर्डर की ओर से आने वाले लोगो को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है. यही स्थिती गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर पर भी देखने को मिल रही है. दिल्ली आने वाले रास्तों पर लगभग आगमन पूरी तरह ठप हो चुका है.
TNP न्यूज़ से DIMPLE YADAV की रिपोर्ट.