- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Mamata Kejriwal Meeting: विधानसभा चुनाव होनें के बाद अब देश में आनें वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है. सभी दल अपनी-अपनी पार्टी की चुनाव तैयारियों में जुट चुके हैं. इस बीच विपक्षी दलों के I.N.D.I.A अलायंस की 19 दिसंबर को दिल्ली में बैठक होने जा रही है. जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी शामिल होंगी. बैठक में शामिल होंने के लिए ममता दिल्ली पहुंच चुकी हैं.
बैठक से पहले हो सकती है दोनों नेताओं की मुलाकात
सीएम ममता के दिल्ली पहुंचते ही कई कयास लगाए जा रहे हैं. जैसे कि होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले ममता, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप संयोजक के बीच मुलाकात हो सकती है. इतना ही नही इस वन टू वन बैठक के लिए दोनों नेता दिलचस्पी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि कई बार देखा गया है कि ममता भी दिल्ली आती हैं तो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात जरूर करती हैं. तो वहीं अब 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले है. तो देश के अंदर इस बैठक को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर इस बैठक के दौरान किन-किन मुद्दों को लेकर बात हो सकती है?
ममता कर सकती हैं पीएम मोदी से मुलाकात
हालांकि 19 दिसंबर को होने वाली इस बैठक का समय अभी तक तय नहीं किया गया है. वहीं दूसरी तरफ 21 दिसंबर को भी कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक की जाएगी. सूत्रों की मानें तो ममता बनर्जी इस बैठक से फारिग होने के बाद अगले दिन (20 दिसंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगी. पीएम मोदी से इस मुलाकात के बीच ममता बंगाल के लिए केंद्रीय फंड के भुगतान की मांग कर सकती हैं
केजरीवाल-ममता का समर्थन
मालूम हो कि हाल ही में अरविंद केजरीवाल की दिल्ली में अधिकारों को लेकर केंद्र से नोक-झोंक चल रही थी. जिसमें सीएम ममता बनर्जी ने अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया था. जिसको देखते हुए भी इस बैठक को अहम माना जा रहा है. जिसको लेकर देश के सभी राजनीतिक दलों की निगाहें इस बैठक पर टिकी हैं.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.