- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में होने वाली रामलला प्राण-प्रतिष्ठा पर देश-दुनिया के रामभक्तों की नजर जमी हुई हैं. जिसको लेकर रामनगरी में तैयारियां जोर-शोर चल रही हैं. भव्य रूप देकर अयोध्या को सजाया जा रहा है. मंदिर निर्माण कार्य जल्दी ही पूरा होने वाला है. मंदिर की सुंदरता को बढाने के लिए यहां सोने के दरवाजे लग रहे हैं. वहीं पहला दरवाजा तो लग भी चुका है. अब तीन दिनों के अंदर सोने के 13 दरवाजे और लगाए जाने हैं. इस बीच सियासी गलियारों में खबर है कि इसको लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच नेता एक-दूसरे पर राजनीति करने के आरोप लगा रहे हैं.
मंत्री अनुराग ठाकुर ने कसा ममता पर तीखा तंज
बीजेपी सरकार अयोध्या में करीब 2 करोड़ लोगों को रामलला का दर्शन कराने की योजना तैयार कर रही है. हालांकि इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान भी सामने आया है. जिसमें अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा बयान कसते हुए कहा है कि “भगवान राम सबके हैं और सब राम के हैं. पूरे देश में राममय माहौल बना हुआ है. 500 साल बाद आज समय आया है जिसमें पूरे देश उत्साह और उमंग में समा गया है.”
अनुराग ठाकुर ने कहीं ये बातें
भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, “देश में इस साल तीन बार दिवाली मनाई जाएगी पहली तो 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में, दूसरी बार जब मोदीजी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे और तीसरा जब, जब दिवाली होगी.”
#WATCH पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "राम सबके हैं और सब राम के हैं। पूरे भारत में राममय माहौल हो गया है... 500 वर्षों बाद आज वह समय आया है जब पूरे भारत में उत्साह, उमंग है। इस साल तो 3 बार दिवाली मनाई जाएगी, एक जब 22 जनवरी को प्राण… pic.twitter.com/bf3SlXASOe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2024
खाने-पीने और ठहरने के पुख्ता इंतजाम
दरअसल ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह को लेकर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि अयोध्या आने वाले सभी श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. जिसमें रहने, खाना, पानी, दवाइयों जैसी सभी सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए हमने बैठक की है. उन्होंने कहा कि “मुझे खुशी है कि राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या पूरी तरह से तैयार है. यहां सुरक्षा को लेकर भी पूरे इंतजाम किए गए हैं.
रामलला की नगरी में अस्पताल भी हुआ तैयार
बता दें कि राम नगरी में एक अस्पताल भी तैयार किया गया है. जो अयोध्या में दर्शन करने आए लोगों के लिए लोकार्पित होगा. इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने दी उन्होंने कहा, “हमने अस्पताल का जायजा लिया है. यहां रोजाना 50 हजार से 1 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, समय करीब है हमारा पूरा ध्यान तैयारियां करने पर लगा है.”
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.