- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
प्रवक्ता जेठ द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची पीड़िता ,लेकिन नहीं हुआ समाधान
कायमगंज (फर्रुखाबाद )
भूपेंद्र सिंह वर्मा की रिपोर्ट
आज तहसील सभागार कायमगंज में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी सुभाष प्रजापति पहुंचे । जहां उन्होंने जनता जनार्दन की आई हुई समस्याओं को सुना गया ।जिसमें सबसे अधिक मामले जमीन विवाद से संबंधित आए ,इसके साथ ही बिजली वह अन्य विभागों से भी मामलों को सुना गया ।अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस में कंपिल थाना क्षेत्र के गांव भरथरी निवासी एक महिला अपने पति के साथ पहुंची । जहां उसने लिखित शिकायती पत्र उच्च अधिकारियों को सौंपा ।पीड़िता के अनुसार उसके जेठ देव सिंह प्रवक्ता पद पर जनपद कासगंज में तैनात हैं ।और उनके ऊपर छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मुकदमा भी लंबित है ।महिला का कहना है कि उसके जेठ उसके घर में अचानक घुस आए ।और उसके साथ छेड़छाड़ करने का करने लगे और उसके कपड़े फाड़ने का प्रयास करने लगे । चीखने चिल्लाने पर दबंग जेठ धमकी देकर वहां से फरार हो गया । पीड़ित महिला के पति का आरोप है कि वह थाना सहित क्षेत्राधिकारी व अन्य उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे चुका है । लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है ।आज वह थक हार कर संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा ,पीड़ित के पति ने बताया कि उसे आज भी अपर जिलाधिकारी द्वारा वहां से भगा दिया गया और कहा गया कि इसमें कोई कार्रवाई नहीं होगी । संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 119 शिकायती पत्र आए जिनमें से 13 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया इसके साथ ही शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए भेज दिया गयाl इस अवसर पर एसडीम रविंद्र सिंह विधायक डॉक्टर सुरभि सीओ जयसिंह परिहार सहित तहसील स्तर के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।