- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
पूर्णिया सेंट्रल जेल में 2 वर्षों से बंद बंदी की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद जेल प्रशासन के द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए पूर्णिया राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल में भर्ती कराया गया। बंदी के परिजन और जीएमसीएच में अन्य मरीज और उनके परिजनों ने कहा की बंदी के साथ मारपीट किया गया है। साथ ही उसे अस्पताल में त्वरित सुविधा नहीं मिली है। वहीं बंदी के शरीर पर चोट के कई निशान भी मिले हैं। जब घटना की जानकारी परिजनों को मिला तो वह पूर्णिया GMCH पहुंचे। वही पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को भी इसका शिकायत किया। मामले की जानकारी मिलते ही सांसद पप्पू यादव बंदी से मिलने पूर्णिया जीएमसीएच पहुंचे। जीएमसीएच में ईलाजरत बंदी की पहचान धमदाहा थाना क्षेत्र के किशनपुर बलुवा निवासी कैलाश मंडल के रूप में हुआ है। मामले को लेकर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि कैलाश मंडल को गलत तरीके से केस में फंसा कर जेल में डलवा दिया गया। जब मौत के कगार पर वह पहुंचा तो जेल प्रशासन के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। यहां दूसरे मरीज और उनके परिजनों ने बताया कि पुलिस इसे काफी मारपीट किया है। हमने जीएमसीएच सुपरिंटेंडेंट को कहा है इनका पूरा इंज्यूरी बनवाया जाय,जिसके बाद मैं बंदी के परिजनों से केस करवाऊंगा।