- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म भक्षक सच्ची घटनाओं पर बेस्ड एक क्राइम ड्रामा फिल्म है. नेटफ्लिक्स जल्द रिलीज होने जा रही इस क्राइम ड्रामा 'भक्षक' का प्रीमियर 9 फरवरी को होगा. टीजर काफी दमदार है और इसे देखने के बाद फैंस के रौंगटे खड़े हो जाएंगे. भक्षक' में भूमि पेडनेकर एक जर्नलिस्ट का रोल प्ले कर रही हैं.
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म भक्षक
भक्षक' एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. ये एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो न्याय के लिए दर-दर भटकती हैं . टीजर की शुरुआत में एक रेड कलर की गाड़ी फ्लाईओवर पर से गुजरते हुए दिखाई देती है जिसमें भूमि पेडनेकर नज़र आ रही हैं. इसके बाद एक शेल्टर होम का दरवाजा खुलता है और बैकग्राउंड से आवाज आती है कि मुनव्वरपुर के एक चाइल्ड शेल्टर होम से बच्चियों के साथ शारीरिक दुर्व्यवहार की खबर आ रही है. इसके बाद जर्नलिस्ट बनी भूमि पेडनेकर कहती हैं कि ऐसा क्या है उस बालगृह में जिसे छिपाने की कोशिश हो रही है. इसके बाद भूमि एक लड़की को कहती नज़र आती हैं कि छोटी-छोटी बच्चियों के अधिकार के लिए लड़ रहे हैं हम, समझ रहे हो. ओवरऑल टीजर काफी रौंगटे खड़े कर देने और बेहद स्केरी है.
यह भी पढ़ें- प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान राम की भक्ति में डूबे Ravi Kishan, रिलीज किया नया गाना
‘भक्षक' की स्टार कास्ट
बता दें कि यह फिल्म रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. इस फिल्म को पुलकित द्वारा निर्देशित किया गया हैं, साथ ही गौरी खान और गौरव वर्मा द्वारा निर्मित किया गया है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इस में भूमि पेडनेकर, संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साई ताम्हणकर ने मुख्य भूमिका प्ले की है. दर्शक इस फिल्म भक्षक का लुफ्त 9 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उठा पाएंगे
TNP न्यूज़ से मिली दुबे की रिपोर्ट.