- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Home Ministry Security: गृह मंत्रालय की सुरक्षा में सेंधमारी की कोशिश की गई है . लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस कोशिश को नाकाम बना दिया है. दरअसल एक शख्स ने दिल्ली पुलिस ने नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय के ऑफिस में घुसने की कोशिश की थी. जिसे मौके पर ही दबोच लिया गया है इस सख्स की गिरफ्तार किया गया सख्स फर्जी पहचान पत्र लेकर गृह मंत्रालय में सेंध लगाने की कोशिश में था. वहीं अब इस आरोपी युवक से दिल्ली पुलिस की टीम और जांच एजेंसियां पूछताछ करने में लगी हैं.
पुलिस कर रही है जांच
जानकारी के मुताबिक इस मामले में दिल्ली के कर्तव्य पथ थाने की पुलिस ने संदिग्ध युवक को अपनी गिरफ्त में लिया है. वहीं इस संदिग्ध युवक की पहचान आदित्य प्रताप सिंह के नाम से हुई है. हालांकि, पुलिस इस बात का पता करने में जुटी है कि आखिर ये संदिग्ध युवक फर्जी आईडी के जरिए गृह मंत्रालय में घुसने की कोशिश क्यों कर रहा था. पुलिस द्वारा हुई जांच में अभी तक इसका पता नहीं किया गया है कि इस युवक का आखिर क्या इरादा था.
इससे पहले भी हुई थी संसद में सेंधमारी
बता दें कि ये पहली बार नहीं जब किसी ने सेंधमारी करने की कोशिश की है. इससे पहले भी देखा जा चुका है कि बीते साल 13 दिसंबर को संसद में सेंधमारी की गई थी. जिसमें दो युवकों को गिरफ्तार भी किया गया था. मालूम हो कि ये दोनों ही शख्स दर्शक दीर्घा के लिए बीजेपी सांसद की इजाजत संसद में दाखिल हुए थे. जिस वक्त संसद की कार्यवाही चल रही थी ठीक उसी वक्त ये दोनों युवक अचानक से संसद के बीच में कूद गए थे. जिसके बाद दोनों युवकों ने जूते से निकालकर पीले रंग का गैस छिड़काव कर दिया था. जिसके बाद वहां मौजूद सभी संसदों ने उन्हें धर दबोचा जिसके बाद इन दोनों युवकों को सुरक्षाबलों के हवाले कर दिया.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.