- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Sharad Pawar Ram Mandir Inauguration Invitation: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. ऐसे वक्त में इसको लेकर तैयारियां भी जोरों पर हैं. वहीं इस बीच प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर एक और बड़े नेता का बयान सुनने को मिला है. जी हां ये नेता हैं एनसीपी प्रमुख शरद पवार इन्होंने भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल ना होने की सहमती जताई है. उन्होंने राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को पत्र लिखते हुए आभार जताया है. गौरतलब है कि इससे पहले भी सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, मल्लिकार्जुन खड़गे, लालु प्रसाद यादव ने भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से इंकार किया था.
न्योता मिला पर शरद पवार ने कहीं ये बातें
वहीं अब इसके बाद शरद पवार ने चंपतराय को लिख कर कहा कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता प्राप्त हुआ है. मै इसके लिए आपका आभारी हूं. उन्होंने कहा कि प्रभू श्रीराम भारत ही नहीं बल्की पूरी दुनियाभर में फैले करोड़ों भक्तों की आस्था और श्रद्धा के प्रतीक हैं. अयोध्या के अयोजन को लेकर रामभक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. 22 जनवरी का समारोह पूरा हो जाने के बाद मै श्रीराम लला के दर्शन सहजता से करना चाहता हूं. आपके निमंत्रण के लिए मै एक बार फिर से आपका आभार व्यक्त करता हूं.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं शामिल होंगे शंकराचार्य
बता दें कि अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर विवाद उस समय शुरू हो गया जब हिंदू धर्म के चार धर्म गुरु शंकराचार्यों ने इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने से मना कर दिया. वहीं देखने वाली बात एक और भी है कि अभी तक भी इस मामले को लेकर दो शंकराचार्यों ने चुप्पी साधी हुई है. वहीं दूसरी ओर बचे दो शंकराचार्यों ने प्राण प्रतिष्ठा के इस आयोजन की आलोचना की है. हालांकि इस विवाद दूसरा पहलू ये भी है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन मंदिर के निर्माण से पहले ही किया जा रहा है.
बता दें कि 22 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. जिसके अगले दिन यानी 23 जनवरी से दर्शन करने के लिए मंदिर को जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.