- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
अयोध्या में हो रहे 22 जनवरी के समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ सभी शिरकत करेंगे लेकिन उससे पहले खालिस्तान समर्थक और सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने CM योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी है. पन्नू ने ऑडियो मैसेज भेजा है. इसमें कहा गया है कि पुलिस ने अयोध्या में खालिस्तान समर्थक 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. पन्नू ने कहा की SFJ की तरफ से 22 जनवरी को इसका जवाब दिया जाएगा. उधर पन्नू की इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां और सतर्क हो गई हैं...
सीएम योगी मिली जान से मारने की धमकी
SFJ के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने CM योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी है दरअसल अयोध्या में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2 खालिस्तान समर्थक युवकों को गिरफ्तार किया है. पन्नू का कहना है की उनके खिलाफ झूठा केस बनाया जा रहा है, प्रताड़ित किया गया. जिस पर उसने कहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे राम मंदिर समारोह में CM योगी को SFJ से कोई नहीं बचा पाएगा. जरूरत पड़ने पर राजनीतिक हत्याएं भी करेंगे. वॉइस रिकॉर्ड कर मैसेज भेजा गया है, यह रिकॉर्डिंग यूनाइटेड किंगडम (UK) की लोकेशन से मिली है. फिलहाल इस मैसेज से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. सुरक्षा एजेंसी जल्द ही गिरफ्तार 3 युवकों से भी पूछताछ कर सकती है.
पकड़े गए तीनों संदिग्धों से ATS की पूछताछ जारी
सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए संदिग्धों में एक सीकर (राजस्थान) निवासी धर्मवीर है, अपने दो साथियों के साथ अयोध्या जा रहा था. तीनों संदिग्ध सुक्खा दुनके, अर्श डल्ला गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं कि अर्श डल्ला को भारत सरकार ने आतंकी घोषित किया है. इन तीनों व्यक्तियों से ATS पूछताछ कर रही है.. तीनों किस मकसद से यहां पहुंचे थे और उनकी मंशा क्या थी? इसका पता लगाया जा रहा है. पन्नू ने 26 जनवरी को भगवंत मान पर हमला करने की धमकी दी है. जाहिर है कि सीएम योगी की सुरक्षा में पहले से ही NSG कमांडो की तैनाती है... लेकिन पन्नू की इस धमकी के बाद सीएम योगी की सुरक्षा और बढ़ा दी है.
2020 में आतंकी घोषित हुआ पन्नू
भारत सरकार ने 2019 में आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी UAPA के तहत पन्नू के संगठन SFJ पर बैन लगाया. पन्नू पर साल 2020 में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा. इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया. 2020 में सरकार ने SFJ से जुड़े 40 से ज्यादा वेब पेज और यूट्यूब चैनलों को बैन कर दिया. बहरहाल, आतंकी पन्नू की तरफ से सीएम योगी को धमकी दो दी गई है. लेकिन दूसरी तरफ सुरक्षा एजेंसियां हर नापाक हरकत का माकूल जवाब देने के लिए तैयार हैं...
TNP न्यूज़ से पल्लवी सिंह की रिपोर्ट.