- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Telangana Election Live Updates: तेलंगाना में आज (30 नवंबर) विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा हैं. इस राज्य को मिला कर 5 राज्यों के चुनाव पूरी तरह संपन्न हो जाएंगे. यहां सुबह सात बजे मतदान शुरू हो चुका है. इतनी सुबह ठंड के बावजूद भी लोग मतदान करने के लिए लंबी कतारों में खडे है. कुछ मतदान केद्रों पर वोटिंग मशीनों में तकनीकी भी देखने को मिली है. जिसके बाद अधिकारियों ने तत्काल वैकल्पिक मशीनों की व्यवस्था की. वही इस चुनाव के चलते पीएम मोदी ने तेलंगाना कि जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की गुज़ारिश की है. आज तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों पर चुनाव किया जा रहा है. जिसका फैसला राज्य की जनता तय करेगी.
2,290 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
तेलंगाना में मतदान के लिए 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 3.26 करोड़ मतदाता 2,290 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. हालांकि पूरे राज्य में 119 विधानसभा है जिनमें से 106 सीटों पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम को 5 बजे चुनाव प्रक्रिया पूरी कि जाएगी और 13 सीटों पर 4 बजे तक मतदान होगा. इस बार तेलंगाना का यह चुनाव मतदान बडा दिलचस्प होगा. क्योंकि सभी पार्टीयों नें इस चुनाव में दिन रात एक कर कडी मेंहनत कि है. इस कड़े मुकाबले के बीच बीजेपी, कांग्रेस और केसीआर की बीआरएस शामिल है, देखने वाली बात यह भी है कि इस घमासान के बीच बीजेपी भी किसी से पिछे नही है, अगर चुनाव के प्रचार कि बात करें तो बीजेपी ने कडी कैम्पेनिंग के जरिये लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. जिसमें बीजेपी ने भी इस बार सत्ता में पहली बार आने के लिए पूरा जोर लगाया है.
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी
भारत निर्वाचन आयोग ने 33 जिलों में फैले 35,655 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. वही मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) विकास राज ने बताया कि मतदान सुचारू और शांतिपूर्वक तरीके से चल रहा है. विधानसभा चुनाव के लिए 2.5 लाख से अधिक कर्मचारियों को मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है. दिव्यांगों और 80 साल के बुजुर्गों के लिए घर पर ही मतदान करने की सुविधा दी गई है. बता दें कि सभी पार्टीयां अलग-अलग सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस 118, बीजेपी 111 और बीआरएस 119 सीटों पर मुकाबले में उतरी है.
फिल्मी सितारों ने भी डाला अपना वोट
वही चुनाव मतदान के चलते फिल्मी सितारों ने भी अपना मतदान किया. हालांकि किसी फिल्मी सितारें के आने के बाद लोगों में हलचल पैदा हो जाती है. जिससे थोडा तनाव पैदा हो जाता है. क्योंकि अभिनेता को देखने के लिए लोग लाइन से बाहर आ जाते है. लेकिन प्रशासन के पुख्ता इंतजाम के चलते मतदान बेहतर तरीके से किया जा रहा है.
मशहूर अभिनेता नागार्जुन ने पत्नी समेत किया मतदान
हैदराबाद में मशहूर अभिनेता और निर्माता नागार्जुन के साथ उनकी पत्नी अमला अक्किनेनी ने जुबली हिल्स में सरकारी वर्किंग वुमन छात्रावास पोलिंग बूथ पर जा कर अपना वोट किया. नागार्जुन के बेटे और फिल्म अभिनेता नागा चैतन्य ने भी अपने मतदान केंद्र पर अपना मतदान किया.
#WATCH हैदराबाद: अभिनेता-निर्माता नागार्जुन और उनकी पत्नी अमला अक्किनेनी जुबली हिल्स में सरकारी वर्किंग वुमन छात्रावास(मतदान केंद्र) में मतदान करने पहुंचे।#TelanganaAssemblyElections2023 pic.twitter.com/jjcEXTDlAG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
फिल्म सितारें, श्रीकांत ने किया मतदान
फिल्म अभिनेता श्रीकांत ने जुबली हिल्स मतदान केंद्र पर जा कर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने भी लोगों से वोट डालने की अपील की.
#WATCH हैदराबाद: अभिनेता श्रीकांत ने जुबली हिल्स स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान किया और कहा, "...कृपया अपना वोट अवश्य डालें।"#TelanganaAssemblyElections2023 pic.twitter.com/d5w2n0RYaz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती पहुंचे मतदान करने
अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती ने रंगा रेड्डी जिले के राजेंद्रनगर निर्वाचन क्षेत्र में हैदराबाद प्रेसीडेंसी डिग्री और पीजी कॉलेज, मणिकोंडा में मतदान किया.
#WATCH तेलंगाना: अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती ने रंगा रेड्डी जिले के राजेंद्रनगर निर्वाचन क्षेत्र में हैदराबाद प्रेसीडेंसी डिग्री और पीजी कॉलेज, मणिकोंडा में मतदान किया। #TelanganaAssemblyElections2023 pic.twitter.com/BW72UuTzbA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
ओवैसी ने जनता से की वोट डालने की अपील
ओवैसी ने लोगों से वोट डालने की अपील करते हुऐ कहा की संविधान में लोगों के विश्वास को मजबूत करना है. उन्होने बताया कि लोकतंत्र मजबूत हो और सांप्रदायिक सद्भाव के साथ विकास किया जा सके. राज्य के कई इलाकों में वोटिंग प्रतिशत बढ़ रहा है. लोगों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें.
#WATCH शास्त्रीपुरम, हैदराबाद: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "तेलंगाना के सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि आप अपने वोट का इस्तेमाल कीजिए... हैदराबाद की खूबसूरती के बरकरार रखने के लिए और हमारे इस रियासत की भाईचारगी को मजबूत बनाने के लिए, संविधान में और भरोसा पैदा करने के लिए… https://t.co/r9x1hJysJD pic.twitter.com/UvLcMWZ9VQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023