- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Telangana Election 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव का दंगल शुरू हो चुका है जिसके चलते दोनों ही सभी विपक्षी दल अपनी- अपनी पार्टीयों का चुनाव प्रचार जोरो शोरों के करती नजर आ रही है. इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव अब अपने आखिरी कदम पर है. वहीं मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में चुनाव हो चुका है, अब आखिरी राज्य तेलंगाना बचा है. जहां सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ अपनी पार्टी का प्रचार और प्रसार कर रही है. ऐसे में देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आज (27 नवम्बर) तेलंगाने के महबूबाबाद में एक रैली को संबोधित किया है. जहां पीएम मोदी सीएम केसीआर और उनकी पार्टी BRS जमकर बरसे है.
फार्महाउस मुख्यमंत्री, 3 दिसंबर को हारने वाले है.- PM MODI
मोदी ने तेलंगाना की पहचान संस्कृति और टेक्नोलॉजी से की. वही KCR पर एक के बाद एक निशाना लगाते हुऐ कहा कि KCR ने इस प्रदेश पर अंधविश्वास का ठप्पा लगा दिया. जनता के पैसों से बनाया सचिवालय, उन्होंने अंधविश्वास के चलते बर्बाद करके रख दिया. जिसके बाद पीएम मोदी ने KCR को फार्महाउस सीएम बताया. जिसके बाद उन्होंने जनता से पूछा कि आखिर फार्महाउस मुख्यमंत्री की तेलंगाना को क्या आवश्यकता है? अंधविश्वास के गुलाम हैं फार्महाउस मुख्यमंत्री, तेलंगाना को नहीं चाहिए, फार्महाउस मुख्यमंत्री गरीबों के गुनहगार हैं फार्महाउस मुख्यमंत्री, 3 दिसंबर को हारने वाले है.
कांग्रेस और केसीआर दोनों पापी
तेलंगाना के लोगों को पीएम ने बताया कि मझे एहसास हो गया है कि तेलंगाना कि जनता ने इस बार केसीआर सरकार को उखाड़ फेंकेगी. कांग्रेस और केसीआर दोनों ही पापी हैं, दोनों ही तेलंगाना राज्य को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं.
#WATCH तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महबूबाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "KCR को भाजपा की बढ़ती हुई ताकत का ऐहसास बहुत पहले हो गया था। लंबे समय से KCR इस कोशिश में थे कि किसी तरह भाजपा से दोस्ती कर लें। जब वे(KCR) एक बार दिल्ली आए थे तो मुझसे मिलकर भी KCR ने यही… pic.twitter.com/gSfgE4fTgF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2023
पीएम मोदी का दावा, तेलंगाना में बनेगी बीजेपी सरकार
हालांकि इस रैली में पीएम मोदी ने दावा किया कि तेलंगाना में पहली बार बीजेपी की सरकार बनेगी और राज्य में ओबीसी समाज से पहला मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. वही आगे अपनी बात को आगे कहते हुऐ पीएम ने कहा कि कुछ लोग तेलंगाना में कांग्रेस को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. लेकिन सच्चाई कुछ और ही है, दरअसल तेलंगाना को बर्बाद में कांग्रेस और KCR बराबर के हिस्सेदार है. इसलिए तेलंगाना के लोग एक बीमारी को भगाकर दूसरी बीमारी को ना बुलाए.