- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Telangana Election 2023 : तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर दिन ब दिन सियासत का माहौल तेज होता जा रहा है. जिसमें अकसर देखा जाता है कि कांग्रेस और बीजेपी एक दुसरे पर तीखा वार करते हुऐ नजर आती है. हाल ही में हो रहे राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टीयां जनता के बीच अपना रंग चढा रही है. इस माहौल के चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुऐ उन्होंने केसीआर और कांग्रेस पर निशाना साधा है. जिसमें अमित शाह ने राहुल गांधी के पनौती वाले बयान पर भी पलटवार किया.
पनौती वाले बयान पर अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘‘पनौती’’ टिप्पणी को शर्मनाक बताया है, अमित शाह ने कहा कि लोग आगामी विधानसभा चुनाव में इसका करारा जवाब खुद ही दे देंगे. जब भी देश के किसी भी राज्य में प्रधानमंत्री के बारे में जब भी खराब शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, तो जनता ने हमेशा उसका करारा जवाब दिया है. मुझे पूरा भरोसा है कि तेलंगाना के मतदाता शर्मनाक भाषा के इस्तेमाल का करारा जवाब देंगे.
यह भी पढ़ें- UP News: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, आज बंद रहेंगी सभी मांस की दुकानें
मुस्लिम आरक्षण होगा खत्म
मीडीया से बात करते हुऐ अमित शाह ने कहा सीएम केसीआर द्वारा 4 फीसदी धार्मिक आरक्षण दिया जाता है, जो संविधान के खिलाफ है हम मुस्लिम आरक्षण को ख़त्म करके इसे एससी एसटी और ओबीसी देंगे. उन्होंने आगे कहा कि केसीआर ने मीडिया से कहा कि जब किसी सांप्रदायिक दंगे में मुस्लिम आरोपी पकड़ा जाए तो उसका नाम ना छापा जाए. शाह ने आगा कहा कि अगर तेलंगाना के लोग ओवैसी को वोट देंगे तो वो भी केसीआर ही जाएगा. क्योंकि जीतने के बाद ओवैसी और केसीआर आपस में हाथ मिला ही लेते है. वही एक तंज कसते हुऐ उन्होंने कहा, ओवैसी का मतलब केसीआर को समर्थन करना है.