- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Bihar Political Crisis: बिहार में सियासी हलचल लगातार तेज होती जा रही है. जिसमें सीएम नीतीश कुमार और गठबंधन की सहयोगी पार्टी RJD के बीच बातचीत बंद हो चुकी है. वहीं इस बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का एक बड़ा बयान सुनने को मिला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार नीतीश कुमार के लिए तख्ता पलट आसान नहीं होगा.
विधायक दल की बैठक का होगा आगाज
जानकारी के मुताबिक आरजेडी विधायकों के साथ हुई बैठक में तेजस्वी यादव ने यह बयान दिया है. साथ ही इस खबर की हलचल भी तेज होती जा रही है कि अगर जेडीयू गठबंधन तोड़ती है तो तेजस्वी यादव आज 1 बजे तक सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. हालांकि कि राजद हम के चार विधायकों को अपने पाले में खिचने की पूरी कोशिश कर रहा है. जिसमें अगर जेडीयू के अलग होने के बाद महागठबंधन में 114 विधायक ही रह जाएगें. RJD जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन को डिप्टी सीएम बनाने का ऑफर भी दिया गया है. ऐसे वक्त में आज भाजपा, जेडीयू और आरजेडी ने विधायक दल की बैठक का आगाज किया है. बता दे कि राजद के विधायक दल की ये बैठक डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास की जाएगी. जबकि भाजपा की विधायक दल की बैठक पटना स्थित भाजपा मुख्यालय में की जाएगी और जेडीयू की विधायक दल की बैठक सीएम आवास पर की जाएगी.
राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं तेजस्वी
इस घमासान के बीच अगर नीतीश कुमार आरजेडी के साथ गठबंधन तोड़कर अलग जाते हैं तो तेजस्वी यादव पूरे प्रदेश में सबसे बड़ा दल होने के नाते राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. जेडीयू के अलग होने की स्थिति में महागठबंधन के पास 114 विधायकों का समर्थन है. दरअसल एआईएमआई के 1 और हम के 4 विधायकों को समर्थन अगर उन्हें मिल जाता है तो ये आंकड़ा 119 हो जाएगा. लेकिन बवाजूद इसके भी सरकार बनाने के लिए कम से कम 122 विधायकों के समर्थन की दरकार रहेगी.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.