- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में में हुए पहले टेस्ट मैच में 28 रन से हार का सामना करना पड़ा.इस जीत के बाद इंग्लैंड ने पांच मैंचो की सीरीज मे 1-0 से बढ़त बना ली हैं. दूसरी इनिंग में अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम इंडिया पर England की टीम भारी पड़ी. England की तरफ से दुसरी पारी में बल्लेंबाज ओली पोप ने 278 गेदों का सामना करते हुए 196 रनों की शानदार पारी खेली. इस मैंच मे मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया को एक ओर झटका लगा हैं. खबरों की माने तो टीम के स्टार All Rounder रविंद्र जडेजा दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं.
क्रिकबज (Cricbuzz) की रिपोर्ट के अनुसार ऑलराउंडर जडेजा दूसरे टेस्ट से बाहर सकते हैं. पहले टेस्ट मैच के दौरान जडेजा की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. चौथे दिन के खेल में जब जडेजा बैटिंग करने आये थे तो वह बेन स्टोक्स के हाथों रन आउट हो गए थे. रिपोर्ट में जडेजा के फिटनेस के बारे में बताया गया कि उनकी स्कैनिंग रिपोर्ट हैदराबाद से मुंबई भेज दी गई है और रिपोर्ट सोमवार तक आ जाएगी. इसके बाद पता चलेगा कि जडेजा को दूसरे मैच में मौका मिलेगा या नहीं.
कोच राहुल द्रविड़ ने जडेजा के फिटनेस पर क्या कहा?
जब जडेजा के फिटनेस के बारे में भारतीय कोच राहुल द्रविड़ से पूछा गया तो राहुल द्रविड़ ने कहा ईमानदारी से कहूं तो मुझे अभी तक फिजियो से बात करने का मौका नहीं मिला हैं. एक बार जब मैं वापस आऊंगा तो मैं उनसे बात करूंगा और देखूंगा कि पुरा मामला क्या हैं. बता दे कि अगर दुसरे टेस्ट से ज़डेजा बाहर हो जाते हैं तो टीम इंडिया पर काफी दबाव बढ़ सकता हैं. पहले टेस्ट मे जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से इंग्लैंड टीम पर कहर बरपाया था.
बता दे कि पहले इनिंग में रविंद्र जडेजा ने 180 गेंद में 87 रन बनाए थे. वहीं दूसरे इनिंग में 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने इंग्लैंड की पहली इनिंग में 3 और दूसरी इनिंग में 2 विकेट लिए थे. अगर जडेजा दुसरे टेस्ट मैंच से बाहर हो जाते है तो उनकी जगह पर कुलदीप दूसरे टेस्ट मैच में खेलते दिखाई दे सकते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.
TNP न्यूज से सिया राम यादव की रिपोर्ट