- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में सीएम पद का चेहरा साफ कर दिया गया हैं. इस घोषणा के बाद आज (13 दिसंबर) शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. राज्यों के दोनों मुख्यमंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आज पूरा किया जाएगा. इस समारोह में बीजेपी राज्यों के सीएम और तमाम राजनीतिक दिग्गज शामिल होंगे. वहीं दोनों समाहरों में पीएम मोदी की मौजूदगी भी रहेगी. सबसे पहले मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव शपथ लेंगे, जिसके बाद रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जिसके चलते सुरक्षा के पूख्ता इंतजाम किए गए हैं.
यूपी के सीएम योगी भी होंगे शामिल
इस शपथ ग्रहण के दौरान पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के सभी सीएम के साथ बीजेपी के सारे राजनीतिक नेता शामिल होंगे. सुत्रों के मुताबिक, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी समाहरो में शामिल होंगे साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे
लाल परेड ग्राउंड में होगा शपथ ग्रहण
इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन मध्य प्रदेश के लाल परेड ग्राउड में किया जा रहा हैं. जिसमें मोहन यादव सीएम पद की शपथ लेंगे. साथ ही दो डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे. जिसमें राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी गई हैं.
यह भी पढ़ें- भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में सीएम का ऐलान
सीएम समेत 13 मंत्री ले सकते हैं शपथ
वहीं दूसरी और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सीएम पद की शपथ लेंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम के साथ लगभग 13 मंत्रीयों को इस शपथ ग्रहण का हिस्सा हो सकते है. इस कार्यक्रम का आयोजन बुधवार दोपहर दो बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में किया जा रहा हैं. यहां अन्य मंत्री भी होंगे जिसमें बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, केदार कश्यप, विक्रम उसेंडी और रामविचार नेताम, पुन्नूलाल मोहिले, दयालदास बघेल और राजेश मूणत भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे.
शिक्षा मंत्री रह चुके हैं मोहन यादव
सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश के उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं. इस विधानसभा चुनाव में मोहन यादव ने कांग्रेस को करारी हार देते हुऐ 12941 मतों से हराया है. मोहन यादव शिवराज सिंह सरकार में बतौर उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके हैं. बता दे कि साल 2013 में मोहन यादव पहली बार उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक चुने गए थे.
आदिवासी समाज के बड़े नेता है विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आदिवासी समाज की जनजाति से आते हैं. विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी सीएम बनने जा रहे हैं. विष्णुदेव ने कुनकुरी विधानसभा से शानदार जीत दर्ज की है. हालांकि इस मुकाबले में उनका सामना कांग्रेस के प्रत्याशी द मिंज से था. लेकिन बवाजूद इसके विष्णुदेव 25 हजार से अधिक वोटो से शानदार जीत हासिल की हैं. वहीं अपने राजनीतिक सफर में विष्णुदेव साय रायगढ़ लोकसभा सीट से 4 बार सांसद का दर्जा संभाल चुके हैं. इस सफर में अभी तक साय की साफ सुथरी छवि रही हैं. जिसको देखते हुऐ पार्टी आलाकमान ने उन्हें राज्य की कमान सौंपी है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.