- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
अमरोहा जनपद के ब्लॉक मंडी धनौरा नगर के मौहल्ला सोसायटी मे शहर के बीचों बीच धनौरा भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल का मकान है। शनिवार की देर शाम तीन संदिग्ध लोग पालिका अध्यक्ष के मकान मे घुस गए। इस दौरान घर मे उनकी पत्नी व नौकर मौजूद थे। तभी अचानक से पालिका अध्यक्ष के चचेरे भाई सेंकी अग्रवाल वहां पहुंच गए। जिन्होंने संदिग्धों को घर में घुसता देखकर शोर मचा दिया। जिससे मौके कर लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ को आता देख संदिग्धों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन उनको भीड़ की मदद से पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान संदिग्ध कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे पाए। जिस पर पुलिस को सूचना दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को पकड़कर थाने ले गई। घटना से पालिका अध्यक्ष व उनका परिवार भयभीत है वहीं पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।