- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर को हमलावरों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पूरे राजस्थान में दहशत का माहौल छा गया है. गोगामेड़ी के साथ उनके बॉडीगार्ड को भी गोलियां मारी दी गईं है. इस हत्या के मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. हरियाणा से दो लोगों को इस हत्याकांड को लेकर गिरफ्तार किया है.
दोनों हत्यारों की हुई पहचान
जानकारी के मुताबिक, शूटर्स ने गोगोमेड़ी के घर तक पहुंचने के लिए नवीन सिंह शेखावत का सहारा लिया था. क्योंकि नवीन सिंह शेखावत, गोगोमेड़ी का लंबे समय से जानकार था. जिसका गोगामेड़ी के घर अक्सर आना-जाना लगा रहता था. बस इसी बात का फायदा उठाकर दोनों शूटर्स गोगामेड़ी तक पहुंच गए. जिसके बाद हमलावरों ने पहली गोली गोगामेड़ी को मारी, और दूसरी गोली नवीन को भी मार दी जिससे सबूत का भी सुराग न मिल सके.
वहीं नवीन के मोबाइल से हत्याकांड से जुड़े सामने आ रहे है. वहीं पुलिस नवीन की मौत के बाद उसके परिजनों से पूछताछ कर जानकारी हासिल कर रही है.
पुलिस का एक्शन तेज, कई ठिकानों पर दबिश
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद पुलिस भी तेजी से कार्यवाही करती नजर आ रही है. हालांकी हमलावरों की पहचान कर ली गई है, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीमों को बुलाया गया है. पुलिस की टीमें राज्य के कई ठिकानों पर दबिश दे रही है. इतना ही नहीं हत्या होनें के बीती रात पुलिस हमलावरों के घरों तक पहुंच गई. लेकिन तब तक हत्यारें वहां से फरार हो गए थे. उनके परिवार के सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया है, परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
कमिश्नर कैलाश बिश्नोई का दावा
इस मामले मे पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी हमलावर की पहचान कर ली गई है, हरियाणा पुलिस तेजी से कार्यवाही कर रही है, तकनीकी रूप से भी पुलिस आरोपियों के ठिकानों का पता लगा रही है. पुलिस ने दोनों हमलावरों की जल्दी ही गिरफ्तारी करेगी.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.