- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
पाकिस्तान से आकर भारतीय युवक से शादी करने वाली सीमा हैदर की प्रेम कहानी कुछ महीने पहले चर्चा में थी. वहीं अब अब एक और प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा में है. यह प्रेम कहानी भारतीय यूट्यूबर और ईरानी लड़की फैज़ा की है. फैज़ा ने मुरादाबाद के यूट्यूबर दिवाकर के लिए अपना देश छोड़ दिया. फिलहाल इस वक्त फैजा टूरिस्ट विजा पर भारत आई है और उसने अपने प्रेमी के साथ सगाई की. तीन हजार किलोमीटर की यात्रा कर भारत पहुंची. फ़ैज़ा ने ईरान में क़ानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली है. अब ये भारतीय कानूनी प्रक्रिया के बाद शादी करने जा रहे हैं.
यूट्यूबर दिवाकर उत्तर प्रदेश के मोरादाबाद के एक ट्रैवल ब्लॉगर हैं. तीन साल पहले, वह और फ़ैज़ा इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क में आए. शुरुआत में दोनों ने एक-दूसरे के देश के बारे में बात की. धीरे-धीरे दोनों बेहद करीब आए. जिसके बाद उन्होंने एक-दूसरे को समझा और उनके बीच प्यार की शुरुआत हुई. दिवाकर ने कहा कि ईरान में कानूनी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. एलआईयू में दस्तावेज जमा करा दिया गया है. अब भारत में प्रक्रिया पूरी होते ही हम शादी कर लेंगे.'
यूट्यूबर दिवाकर ने कहा, फैज़ा और हमारी परंपरा अलग है. इससे हमें शुरुआत में काफी दिक्कतें हुईं.' जब मैं ईरान गया तो मेरी दाढ़ी अच्छी तरह बढ़ी हुई थी. फ़ैज़ा के परिवार के लोगों ने मुझसे इसके बारे में पूछा. मैंने उनकी संस्कृति को समझा. इसके बाद फैजा के परिवार के लोग शादी के लिए तैयार हो गए. फ़ैज़ा ने मुझे बहुत कुछ सिखाया, मैंने उसे हिंदी सिखाई.
फैजा के पिता जाना चाहते हैं अयोध्या
दिवाकर ने बताया कि फैजा और उनके पिता ताज महल देखना चाहते थे. इसके बाद वे अयोध्या जाना चाहते हैं. वह पिछले कुछ दिनों से अयोध्या की चर्चा सुन रहे हैं. इसलिए मैं अयोध्या जाना चाहता हूं. वे भारतीय संस्कृति को बेहतर ढंग से समझना चाहते हैं. फैज़ा ईरान के हमीदान शहर की रहने वाली हैं.