- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Atiq Ahmad Case: उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद के बाद अब उसके नजदीकी लोगों पर कार्रवाईयों का सिलसिला तेज होता जा रहा है. पुलिस माफिया अतीक के कई ठिकानों की शिनाख्त लगातार कर रही है. वहीं ताजा मामले में एसटीएफ की एक टीम मे माफिया अतीक के एक रिश्तेदार को अपनी गिरफ्त में लिया है. जिसका नाम है कमर अहमद काजमी, गिरफ्तार हुए इस शख्स पर टैक्स चोरी करने का आरोप है. वहीं अभी इस सख्स को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है.
शानदार होटलों का मालिक है कमर अहमद काजमी
युपी के लखनऊ और मेरठ की STF टीम ने कमर अहमद काजमी को 100 करोड़ की जीएसटी चोरी और धोखाधड़ी के आरोप में दबोचा है. वहीं काफी वक्त से पुलिस प्रसाशन इसे लेकर पूछताछ और छानबीन की जा रही थी. जिसके बावजूद इस शख्स का कहीं पता नहीं लगा. बता दें कि कमर अहमद काजमी युपी के मेरठ में शानदार होटलों का मालिक है. ताजा जानकारी के मुताबिक सामने आया है कि ये सख्स हाल ही में दुबई से वापस लौट है.
मेरठ के सिविल लाइन थाने में दर्ज था मामला
दरअसल कमर अहमद काजमी के खिलाफ जीएसटी के नखली ई वे बिल बनाकर करीब 100 करोड़ का धोखाधडी करने का आरोप लगा है. जिसमें मेरठ के सिविल लाइन थाने में उसके खिलाफ जीएसटी की चोरी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है. बता दे कि कमर अहमद की गिनती मेरठ के आला व्यापारियों में होती है. हालांकि उनका बिजनेस मेरठ के अलावा, गुरूग्राम, गाजियाबाद, उत्तराखंड और दुबई जैसे बडे देशों में है. ताजा वक्त में उनके पास 8 बड़ी कंपनियों का मालिकाना हक उनके पास है. अब गिरफ्तारी के बाद अहमद काजमी से जुड़े मामले में STF की टीम दस्तावेजों की जांच पड़ताल करने में जुटी है. वहीं अतीक अहमद की मौत के बाद से ही पुलिस लगातार उसके करीबियों और गुर्गों के खिलाफ कार्यवाही में जुटी है. ऐसे वक्त में एसटीएफ द्वारा उसके रिश्तेदारों पर यह बड़ी कार्रवाई है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.