- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में देश की सभी पार्टीयां लग चुकी है. ऐसे में सूत्रों के हवाले से बड़ी जानकारी सामने आई है. दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय लोकदल (RLD) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक साथ आ सकते हैं. इसके साथ ही ये भी जानकारी सामने आ रही है कि RLD चीफ़ जयंत चौधरी अखिलेश यादव के प्रस्ताव से नाराज़ चल रहे हैं. दरअसल अखिलेश यादव ने ये प्रस्ताव रखा है कि 7 सीट RLD ले लेकिन उसमें से चार सीट पर RLD के सिंबल पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लड़ेंगे.
अब इसे लेकर RLD चीफ़ जयंत चौधरी पर कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने का भारी दबाव बनाया है. सूत्रों की मानें तो एनडीए में आने पर आरएलडी को दो सीटो पर चुनाव लड़ाया जा सकता है. ये भी जानकारी है कि बागपत और मथुरा सीटें आरएलडी को मिल सकती हैं. वहीं एक राज्यसभा की सीट भी RLD के खातें में आ सकती है.
बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल तीन सीटों पर चुनाव लड़ा और उसका खाता नहीं खुला. साथ ही उस चुनाव में सपा और रालोद का अलायंस था. वहीं साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी सपा और रालोद ने साथ ही चुनाव लड़ा था. जिसमें RLD ने 33 सीटों पर चुनाव लड़ा और 9 सीटों पर ही जीत हासिल की.
सूत्रों की मानें तो जयंत चौधरी गठबंधन के लिए बीजेपी से बातचीत कर रहे हैं. इसके साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि बीजेपी और रालोद की 3 से 4 सीटों पर बात चल रही है. वहीं यदि आरएलडी और बीजेपी की बातचीत औपचारिक होती है तो आरएलडी INDIA गठबंधन छोड़ सकती है. जयंत चौधरी पहले ही बीजेपी के कुछ शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. दरअसल ये जानकारी मिली है कि पार्टी कैडर इस आरोप से नाराज है कि सपा कैराना और मुजफ्फरनगर से आरएलडी के सिंबल पर अपने उम्मीदवार उतारना चाहती है. आरएलडी के INDIA गठबंधन छोड़ने की मुख्य वजह . नीतीश के बाहर जाने और ममता बनर्जी की गठबंधन से दूरी भी हो सकती है.
TNP न्यूज़ से DIMPLE YADAV की रिपोर्ट.