- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Emergency Landing: फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की खबरें लगातार सुनने को मिल रही है. ऐसा या तो विमान में तकनीकी खराबी के चलते होता है या फिर किसी भी यात्री के तबीयत खराब होने की वजह से होता है. ताजा मामला 5 दिसंबर यानि बीते हुऐ कल रात का है. जिसमें साढ़े नौ बजे के करीब का है. दरअसल फ्लाइ में सवार एक यात्री को दिल का दौरा पड़ गया. जिसके चलते स्पाइसजेट एयरलांइस के विमान की पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
Dubai-bound SpiceJet flight diverted to Karachi after medical emergency
— ANI Digital (@ani_digital) December 5, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/QuiRIVowRn#medicalemergency #spicejet #Karachi #emergencylanding pic.twitter.com/PwNrpX6gt9
कराची में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
मीडीया कर्मियों से बात-चीत के दौरान स्पाइसजैट ने बताया कि विमान अहमदाबाद से दुबई जानें के लिए रवाना हो चुका था. जिसके बीच 27 वर्ष के यात्री धाखाल दरमेश का शुगर लेवल काफी कम हो गया. जिसकी वजह से उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. इस स्थिती को देखते हुऐ विमान को पाकिस्तान के कराची की ओर मोड़ दिया गया. लैंडिंग होनें के बाद यात्री को मेडिकल टीम ने मेडिकल सहायता प्रदान की. हालांकि जब यात्री को मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया तो यात्री ठीक हो गया. जिसके बाद विमान को दुबई के लिए रवाना किया गया.
पहले भी हो चुकी है इमरजेंसी लैंडिंग
हालांकि कि ये पहली बार नही कि जब कराची में भारतीय विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बता दें कि इससे पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आ चुका है. जिसमें जेद्दा से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट में यात्री के साथ ऐसी ही मेडिकल इमरजेंसी के चलते विमान को पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. इसमें एक नाइजीरियाई पैसेंजर की अचानक से तबीयत खराब हो गई थी. यात्री को मेडिकल टीम ने उपचार भी दिया. बावाजूद इसके यात्री की जान नही बची, जिसके बाद हवाई अड्डे की मेडिकल टीम ने नाइजीरिया निवासी अब्दुल्ला को मृत घोषित करार दे दिया था.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.