- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Sonia Gandhi file nomination for Rajya Sabha: 14 फरवरी को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी राज्यसभा के लिए राजस्थान या हिमाचल से नामांकन दाखिल करने जा रही है. बता दें कि ताजा वक्त में वह यूपी के रायबरेली से लोकसभा की सांसद हैं. वहीं इससे पहले कयास तो ये भी लगाए जा रहे थे. कि सोनिया गांधी तेलंगाना से लोकसभा चुनाव के मैदान में उतर सकती है. मालूम हो कि पिछले दिनों सोनिया गांधी से तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा था कि राज्य की जनता आपको मां मानती है. उन्होंने कहा कि आप तेलंगाना से चुनाव लड़िए. जिसके बाद ही सोनिया ने इस प्रस्ताव पर विचार किया था. बता दें कि यहां राज्यसभा की 57 सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव किए जाएंगे और इसी दिन ही इसके नतीजे भी सामने आ जाएंगे.
आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने 14 उम्मीदवारों
दरअसल राज्यसभा की 57 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होने हैं. जिसके परिणाम भी इस दिन ही सामने आ जाएंगे. बता दें कि आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने 14 उम्मीदवारों के नामों को लेकर ऐलान कर दिया है. यूपी से पार्टी ने सिर्फ सुंधाशु त्रिवेदी को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. वहीं इससे अलग बाकी चेहरे नए उतारे गए हैं.
लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका
बिहार से राज्यसभा के लिए भाजपा ने डा धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह को उम्मीदवारी घोषित की है. बता दें कि भीम सिंह अति पिछड़ा से आते हैं तो वहीं धर्मशीला वैश्य समाज से ताल्लुक रखते हैं. इसके साथ ही भाजपा ने सुशील मोदी को इस बार राज्यसभा नहीं भेजा गया है. वहीं इसमें एक सीट जेडीयू के लिए छोड़ी है.
हालांकि खबर है कि इस बार प्रियंका गांधी यूपी के रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं. वहीं गांधी परिवार के लिए यह सीट सेफ मानी जाती है. क्योकि यहां कांग्रेस की फैन फॉलोइंग बेहतर है. 1952 से अब तक कांग्रेस यहां से सिर्फ तीन बार ही चुनाव हारी है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.