- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Shree Krishna janmbhoomi Case: यूपा के मथुरा में शाही ईदगाह और श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला कोर्ट में चल रहा है जिस पर लगातार कोर्ट की कारवाई चल रही है. वहीं इस बीच इस मामले में वादी आशुतोष पांडे को जान से मारने की धमकी दी गई है. हालांकि ये धमकी पाकिस्तान की ओर से एक ऑडियो मैसेज के जरिए दी गई है. इस ऑडियो मैसेज में कहा गया कि वादी आशुतोष पांडे को 3 दिनों के अंदर मार दिया जाएगा. इसी के साथ इस ऑडियो में उन्हें गालीयां भी दी गई हैं.
वादी आशुतोष पांडे को बम के उड़ाने की धमकी
मिली जानकारी के मुताबिक, मथुरा में चल रहे श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद के मामले में वादी आशुतोष पांडे को फोन पर एक ऑडियो मैसेज प्राप्त हुआ. जिसमें उन्हें 3 दिनों के अंदर जान से मारने का दावा किया गया है. इतना ही नहीं इस ऑडियो सदेंश में कहा गया कि वह उन्हें बम मे उड़ा देंगे. वहीं इस शख्स ने अपनी पहचान पाकिस्तानी नागरिक के तौर पर दिखाई.
फेसबुक पर पोस्ट की जा रही अश्लीली तस्वीरें और वीडियो
जहां एक तरफ वादी आशुतोष पांडे को जान से मारने धमकी भरा ऑडियो मैसेज मिला है तो वहीं उनकी उनकी फेसबुक आईडी भी हैक कर ली गई है. जिसके बाद उनकी फेसबुक आईडी पर अश्लील वीडियो और फोटो पोस्ट किए जा रहे हैं. हालांकि आशुतोष पांडे ने धमकी मिलने के फौरन बाद ही ये जानकारी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखकर दी है.
सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट सर्वे पर लगाई रोक के बाद मिली धमकी
दरअसल बात जब की है जब मथुरा में विवादित परिसर के कोर्ट सर्वे के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (16 जनवरी) को रोक लगा दी. वहीं मस्जिद पक्ष की याचिका पर सुनवाई करने के लिए हाई कोर्ट को निर्देशित किये. जिसके बाद ही वादी आशुतोष पांडे को ये धमकी भरा मैसेज भेजा गया है.
23 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इससे पहले कोर्ट सर्वे का आदेश जारी किया था. दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई से भी इनकार कर दिया था. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाते हुए कहा कि 23 जनवरी को मामले की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में की जाएगी.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.