Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएं या इस्तीफा दें? AAP के अभियान में क्या बोल रहे हैं लोग?

अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएं या इस्तीफा दें? AAP के अभियान में क्या बोल रहे हैं लोग?

19 Sep 2024

दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी 'मैं भी केजरीवाल' अभियान चला रही है, जिसे 1 दिसंबर को लॉन्च किया गया था। पहले चरण में यह अभियान 20 दिसंबर तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत, आप नेता और स्वयंसेवक शहर भर में घर-घर जा रहे हैं और लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार होने पर केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए या जेल से सरकार चलानी चाहिए। 'मैं भी केजरीवाल' अभियान तहत के केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला जा रहा है। उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी के नेताओं को मनगढ़ंत और फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल में बंद करने का काम कर रही है। आप का कहना है कि इस डोर टू डोर कैंपेन के दौरान लोग खुद बीजेपी की साजिश को स्वीकार कर रहे हैं। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजकर 02 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। केजरीवाल ने ईडी को जवाब लिखकर जांच एजेंसी के नोटिस को राजनीति से प्रेरित और गैर कानूनी बताया। ईडी ने मामले के अपने आरोपपत्र में कई बार केजरीवाल के नाम का उल्लेख किया है। खास बात है कि शराब घोटाले के मामले में एक के बाद एक आम आदमी पार्टी के तीन बड़े नेता जेल में हैं। इस मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप पार्टी के नंबर 2 मनीष सिसोदिया, और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह फरवरी से जेल में हैं।

 

यह भी पढ़ें - Michaung : चक्रवात मिचौंग के असर से यूपी में होगी बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना

 

20 दिसंबर तक चलेगा आप का अभियान

1 दिसंबर से शुरू हुआ आप का ‘मैं भी केजरीवाल अभियान 20 दिसंबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत आप सरकार के मंत्री, विधायक, पार्षद और पदाधिकारी दिल्ली के 2600 पोलिंग स्टेशनों में घर-घर जाएंगे और लोगों से चर्चा कर उनकी राय जानेंगे। उसके बाद 21 से 24 दिसंबर तक विधायक और पार्षद भी सभी वार्डों में जनसंवाद करके जनता की राय लेंगे।


बीजेपी ने केजरीवाल को घेरा

बीजेपी का दावा है कि केजरीवाल डर कर जांच से भाग रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा था कि, दिल्ली के शराब घोटाले मामले में
केजरीवाल ने स्वीकार किया था कि शराब घोटाले में उनका हाथ है। वरना डरने की क्या आवश्यकता थी? वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ने भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि शराब घोटाले पर लगे आरोपों में सच्चाई है। चोर की दाढ़ी में तिनका है। आपने पॉलिसी निकाली और फिर पॉलिसी वापस ले ली।

 


TNP न्यूज़ से निवेदिता राय की रिपोर्ट.

 

 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X