- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
अजान बनाम भजन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में बेंगलुरु में मुकेश नाम के दुकानदार की पिटाई कर दी गई. क्योंकि उन पर अजान के दौरान हनुमान चालीसा लगाने का आरोप लगा था. इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की थी. लेकिन अब पुलिस ने इस मामले में पिटाई करने वाले दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. ये मामला कर्नाटक के बेंगलुरु का है.
दुकानदार मुकेश पिटाई मामले में गिरफ्तार आरोपित सुलेमान की मां महजबीन ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस बारे में एक न्यूज पेपर में खबर छपी थी. उन्होंने दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। अजान के वक्त मुकेश ने जोर-जोर से हनुमान चालीसा बजाई। इससे पहले उन्होंने अपनी आवाज धीमी रखी. अजान शुरू होते ही उसने साउंड सिस्टम की आवाज तेज कर दी। सुलेमान और उसके दोस्त ने मुकेश को काटा तो मुकेश ने उन पर हमला कर दिया। आरोपी सुलेमान की मां का कहना है कि मुकेश ने पहले उसे पीटना शुरू किया.
कहा कि भजन बंद कर दो
मुकेश के साथ मारपीट का यह मामला 17 मार्च 2024 का है. मारपीट मामले में मुकेश के साथ सुलेमान, शाहनवाज, रोहित, दानिश, तरूण और एक अन्य नाबालिग आरोपी की पहचान की गई। मुकेश ने दावा किया कि उनकी दुकान पर 4-5 लोग आए. वे रुककर भजन कीर्तन करने लगे। उनसे बहस की. इसके बाद मुकेश के साथ मारपीट की गयी. अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पुलिस के मुताबिक घटना के तीन दिन बाद उन्हें शिकायत मिली. पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर ली। कोर्ट की अनुमति के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 504 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की. मुकेश की पिटाई का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.