- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
आगरा में चौंकाने वाली घटना: आगरा के सीएचसी में भर्ती न किए जाने पर महिला ने सड़क किनारे बच्चे को जन्म दिया, वीडियो सामने आया सामने।
आगरा।ताजनगरी आगरा शहर के फतेहपुर सीकरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती करने से इनकार करने पर एक महिला को सड़क किनारे अपने बच्चे को जन्म देने के लिए मजबूर होना पड़ा गर्भवती को।
महिला को खून कम होने की कहकर सीएचसी से भेज दिया न कि महिला को किसी अस्पताल में रेफर किया गया। फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों सकुशल बताए जा रहे हैं और सीएचसी अधीक्षक स्टाफ की लापरवाही पर लीपापोती करते हुए नजर आ रहे है।