- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात में कांग्रेस (गुजरात कांग्रेस) को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के अहम नेता अर्जुन मोढवाडिया आज कांग्रेस का 'हाथ' छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कई कांग्रेस नेताओं ने अपना इस्तीफा दे दिया है। इस बीच आज अर्जुन मोढवाडिया समेत कई कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि अर्जुन मोढवाडिया ने कल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। महाराष्ट्र में अशोक चव्हाण की बीजेपी में एंट्री के बाद अर्जुन मोढवाडिया को गुजरात में कांग्रेस के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है.
कल इस्तीफा और आज पार्टी में शामिल
पोरबंदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने कल गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। उनके इस्तीफे के साथ ही 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में विपक्ष की ताकत अब 14 रह गई है। गुजरात के सबसे वरिष्ठ और प्रभावशाली विपक्षी नेताओं में से एक, मोढवाडिया ने 2022 के चुनावों में पोरबंदर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के दिग्गज बाबू बोखिरिया को हराया था। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 7 मार्च को गुजरात में प्रवेश करेगी. इससे पहले बीजेपी ने मोढवाडिया की पार्टी में शामिल होकर कांग्रेस को झटका दिया है.
कौन हैं अर्जुन मोढवाडिया?
कांग्रेस के साथ चालीस साल
छात्र जीवन से ही कॉलेज की राजनीति में
सौराष्ट्र विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य
गुजरात मैरीटाइम बोर्ड में इंजीनियर
1993 में उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और पूर्णकालिक राजनीति में शामिल हो गये
कांग्रेस के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्य किया
2004 से 2007 तक कांग्रेस की ओर से गुजरात में विपक्ष के नेता रहे
2008 से 2009 तक गुजरात कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता
2022 में पोरबंदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक
इस्तीफे के बाद मोढवाडिया की प्रतिक्रिया?
इस्तीफा देने के बाद अर्जुन मोढवाडिया ने कांग्रेस की जमकर आलोचना की. गांधीनगर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''आज मैंने गुजरात कांग्रेस के हर पद से इस्तीफा दे दिया है. मैं छात्र जीवन से ही कांग्रेस से जुड़ा हूं. कांग्रेस से राजनीति शुरू करने के बाद मैंने विधानसभा सदस्य से लेकर नेता तक के पद पर काम किया.'' विपक्ष का। इसके साथ ही मैं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद भी संभाल चुका हूं। और पसीना बहाकर पार्टी को मजबूत करने की कोशिश की। लेकिन जिस सोच के साथ मैं कांग्रेस में आया था वह सोच पिछले कुछ सालों में नजर नहीं आई। कांग्रेस पार्टी दूर हो गई है लोगों से. मैंने कई बार इस ओर ध्यान दिलाने की कोशिश की. मोढवाडिया ने कहा कि उन्होंने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.