- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Shahi Idgah Mosque Survey: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वे कराये जानें को लेकर मंजूरी दे दी है. इसको लेकर सियासत भी दिन ब दिन तेज होती जा रही है. जब कोर्ट ने इस बात की मंजूरी दी तो AIMIM नेता असदुद्दीन औवैसी ने इस फैसले की आलोचना करते हुए इसे मुसलमानों को डराने वाला फैसला करार दिया है. तो वहीं अब इसका जवाब यूपी सरकार की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने दिया है.
क्या कहा शिक्षा मंत्री ने
दरअसल शिक्षा मंत्री गुलाब देवी युपी के मुरादाबाद में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुई थी इस दौरान जब उनसे मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे को लेकर असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये प्रजातंत्र है. यहां हर व्यक्ति को अपनी बाद कहने का पूरा हक है. किसी के विचारों पर रोक नही लगाई जा सकती, उन्हें प्रजातंत्र में बोलने की आज़ादी है. यह फैसला अदालत का है. अदालत जो सही समझती है वही करती है.
अखिलेश यादव के बयान का भी किया पलटवार
इस दौरान मीडिया कर्मियों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री (गुलाब देवी) ने अखिलेश यादव के उस बयान का भी पलटवार किया जब अखिलेश ने टिप्णी करते हुए बीजेपी को कहा था कि भाजपा 2014 में यूपी से आई थी और 2024 में यूपी से ही जाएगी. इस बयान का पलटवार करते हुए उन्होंने कहा की जो वह बता रहे हैं. यह उनकी अपनी व्यक्तिगत सोच है.
यह भी पढ़ें- शपथ लेते ही एक्टिव मोड पर सीएम भजनलाल, पेपर लीक और संगठित अपराध पर एक्शन की तैयारी....
शिक्षा मंत्री का शिक्षा को लेकर संदेश
इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने बताया कि बीते साल परिक्षा में 56 लाख बच्चे बैठे थे. जिससे पिछले 30 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है. इस बार भी परीक्षाएं अच्छे माहौल में कराई जाएगी. इस कार्यक्रम में उन्होंने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि जीवन एक परीक्षा की तरह ही है. जहां धैर्य है, साहस है, निरंतरता प्रयास है. वहां हमेशा सफलता मिलेगी.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.