- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
हर कोई चाहता है उनका रिश्ता हमेशा खुशहाल रहे इसलिए हर रिश्ते को सीमाओं की जरूरत होती है। अगर रिश्ते में कुछ सीमाएं तय ना की जाएं तो रिलेशन कुछ ही समय में टॉक्सिक हो जाता है और फिर उस रिश्ते में घुटन महसूस होने लगती है। कोई भी रिश्ता तभी तक चलता है, जब उसमें एक-दूसरे के प्रति प्यार, इज्जत, अपनापन की भावना हो। कई बार पार्टनर एक-दूसरे पर बात-बात में चिल्लाते रहते हैं, हर छोटी बात पर लड़ाई करते हैं। रिश्तों में उतार-चढ़ाव होना सामान्य है लेकिन जब रिश्ते निराशा और दुख देने लगे, तो यह टॉक्सिक रिलेशनशिप का संकेत हो सकता है। टॉक्सिक रिश्ता आपको भावनात्मक रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। साथ ही कई बार ऐसे रिलेशनशिप किसी दुर्घटना या हादसे के लिए भी जिम्मेदार हो सकता है। टॉक्सिक रिलेशनशिप में व्यक्ति खुद को डरा हुआ या कमजोर महसूस कर सकता है। उसे हर चीज में नकारात्मकता ही नजर आती है। हम आप सभी को ऐसे बाउंड्री के बारे में जानकारी देंगे जो की एक बेहतर रिलेशनशिप के लिए बहुत ही आवश्यक होती है।
प्राइवेसी का रखें ध्यान
सुखी जीवन और खुशहाल रिश्ते के लिए एक दूसरे को ‘स्पेस’ देना बहुत जरूरी होता है। खासकर जब आप रोमांटिक रिलेशनशिप में किसी के साथ होते हैं तो प्राइवेसी महत्वपूर्ण होती है। जरूरी नहीं है कि आपका पार्टनर सब कुछ शेयर करे। कुछ चीजें व्यक्ति खुद तक सीमित रखता है। हालांकि, प्राइवेसी के नाम पर अपने पार्टनर से हर बात छिपाना भी गलत है। इससे आपके रिश्ते में दरार आ सकती है।
फीलिंग्स को समझें
आपको अपने पार्टनर की फीलिंग्स को संभालना आना चाहिए। हर इंसान अलग होता है, इसलिए आपको अपने परिवेश, अनुभव और बैकग्राउंड से पार्टनर की फीलिंग को समझना होगा।इमोशन को लेकर आपस में लड़ाई-झगड़े ना करें।
फिजिकल स्पेस
जैसा कि आजकल देखा जा रहा हैं हर व्यक्ति चाहता है, कि उसे रिलेशनशिप में ज्यादा से ज्यादा टाइम मिले और वह एक दूसरे को ज्यादा से ज्यादा टाइम दे सके लेकिन प्यार करने का अर्थ यह नहीं होता है, कि आप एक दूसरे से 24 घंटे बातें करते रहें या साथ में ही रहे।रिलेशनशिप में फिजिकल स्पेस का भी रहना बहुत ही आवश्यक माना जाता है इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है,कि आप एक दूसरे को समझें और उनका सम्मान करें इसके आप एक दूसरे का दुख तकलीफ खुलकर शेयर कर सकते हैं।
TNP न्यूज़ से निवेदिता राय की रिपोर्ट