Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
अपने रिलेशनशिप को हेल्दी बनाने के लिए सेट करें ये बाउंड्रीज !

अपने रिलेशनशिप को हेल्दी बनाने के लिए सेट करें ये बाउंड्रीज !

18 Sep 2024

हर कोई चाहता है उनका रिश्ता हमेशा खुशहाल रहे इसलिए हर रिश्ते को सीमाओं की जरूरत होती है। अगर रिश्ते में कुछ सीमाएं तय ना की जाएं तो रिलेशन कुछ ही समय में टॉक्सिक हो जाता है और फिर उस रिश्ते में घुटन महसूस होने लगती है। कोई भी रिश्ता तभी तक चलता है, जब उसमें एक-दूसरे के प्रति प्यार, इज्जत, अपनापन की भावना हो। कई बार पार्टनर एक-दूसरे पर बात-बात में चिल्लाते रहते हैं, हर छोटी बात पर लड़ाई करते हैं। रिश्‍तों में उतार-चढ़ाव होना सामान्‍य है लेकिन जब रिश्‍ते निराशा और दुख देने लगे, तो यह टॉक्सिक रिलेशनशिप का संकेत हो सकता है। टॉक्सिक रिश्ता आपको भावनात्‍मक रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। साथ ही कई बार ऐसे रिलेशनशिप किसी दुर्घटना या हादसे के लिए भी जिम्‍मेदार हो सकता है। टॉक्सिक रिलेशनशिप में व्‍यक्ति खुद को डरा हुआ या कमजोर महसूस कर सकता है। उसे हर चीज में नकारात्‍मकता ही नजर आती है। हम आप सभी को ऐसे बाउंड्री के बारे में जानकारी देंगे जो की एक बेहतर रिलेशनशिप के लिए बहुत ही आवश्यक होती है।

 

यह भी पढ़ें - क्या आप चाहते हैं रिश्ते में बना रहे प्यार और शादीशुदा जिंदगी रहे खुशहाल? तो दीजिए इन खास बातों पर ध्यान


प्राइवेसी का रखें ध्यान

सुखी जीवन और खुशहाल रिश्ते के लिए एक दूसरे को ‘स्पेस’ देना बहुत जरूरी होता है। खासकर जब आप रोमांटिक रिलेशनशिप में किसी के साथ होते हैं तो प्राइवेसी महत्वपूर्ण होती है। जरूरी नहीं है कि आपका पार्टनर सब कुछ शेयर करे। कुछ चीजें व्यक्ति खुद तक सीमित रखता है। हालांकि, प्राइवेसी के नाम पर अपने पार्टनर से हर बात छिपाना भी गलत है। इससे आपके रिश्ते में दरार आ सकती है।

फीलिंग्स को समझें

आपको अपने पार्टनर की फीलिंग्स को संभालना आना चाहिए। हर इंसान अलग होता है, इसलिए आपको अपने परिवेश, अनुभव और बैकग्राउंड से पार्टनर की फीलिंग को समझना होगा।इमोशन को लेकर आपस में लड़ाई-झगड़े ना करें।

फिजिकल स्पेस

जैसा कि आजकल देखा जा रहा हैं हर व्यक्ति चाहता है, कि उसे रिलेशनशिप में ज्यादा से ज्यादा टाइम मिले और वह एक दूसरे को ज्यादा से ज्यादा टाइम दे सके लेकिन प्यार करने का अर्थ यह नहीं होता है, कि आप एक दूसरे से 24 घंटे बातें करते रहें या साथ में ही रहे।रिलेशनशिप में फिजिकल स्पेस का भी रहना बहुत ही आवश्यक माना जाता है इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है,कि आप एक दूसरे को समझें और उनका सम्मान करें इसके आप एक दूसरे का दुख तकलीफ खुलकर शेयर कर सकते हैं।

 

TNP न्यूज़ से निवेदिता राय की रिपोर्ट 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X