- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले इस हवाई अड्डे का उद्घाटन होने जा रहा है। 30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या में नव विकसित मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करने वाले हैं। साथ ही 30 दिसंबर को ही इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस दिल्ली से अयोध्या के लिए अपनी उद्घाटन उड़ान का परिचालन करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 दिसंबर के दौरे को लेकर अयोध्या पुलिस ने सुरक्षा को लेकर पुख्ता तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल, अयोध्या में 30 दिसंबर को श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन होने वाला है। इस दौरान पीएम मोदी 8 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। जिसकी तैयारी आप पूरी की जा रही हैं। साथी एयरपोर्ट के पास स्थित मैदान में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि एक लाख लोग इस रैली में शामिल हो सकते हैं। इसके तहत स्थानीय निवासियों का सत्यापन किया जा रहा है। सभी को निर्देश दिया गया है कि किसी के घर कोई बाहरी रिश्तेदार आता है तो इसकी सूचना पुलिस को देनी होगी। बता दे की पीएम के रोड शो वाले मार्ग पर सड़क के दोनों पुत्री पर रहने वाले रेलवे स्टेशन के आसपास स्थित घर और दुकानदारों को पुलिस ने नोटिस जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें - Bhagavad Geeta : कोलकाता में एक लाख लोग करेंगे गीता पाठ, PM मोदी ने की तारीफ
फ्लाइट का हुआ ट्रायल
योध्या से हवाई सेवा शुरू होने का इंतजार अब खत्म हो गया है। यानी की अगर आप राम की नगरी अयोध्या जानें का प्लान कर रहे तो अब फ्लाइट के सफर का आनंद भी ले सकते हैं। आज अयोध्या एयरपोर्ट पर फ्लाइट का ट्रायल हुआ और रनवे पर पहली बार एयरक्राफ्ट दौड़ती हुई दिखाई दी। रनवे पर काफी देर तक एयरक्राफ्ट को दिखाया गया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट के रनवे पर एयरक्राफ्ट चल रही है। एयरक्राफ्ट प्लेन का ट्रायल काफी देर तक किया गया। इस ट्रायल फ्लाइट के बाद अब अयोध्या में एयरपोर्ट के निर्माण को पूरा हुआ माना जा रहा है।
फ्लाइट की टाइमिंग
राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के दिन अयोध्या एयरपोर्ट पर करीब 100 विमानों की लैंडिंग होगी। बता दें कि एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (Indigo) पहले चरण में अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू करने जा रही है। 30 दिसंबर 2023 से 6 जनवरी 2024 के टिकटों की बिक्री दर्शायी गई है। इसके बाद 10 जनवरी से नियमित रूप से अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए हवाई टिकट उपलब्ध होंगे। टिकट बुक करने के लिए नागरिक और उद्यान मंत्रालय में अयोध्या का कोड AYJ निर्धारित किया है। जिसमें 6 जनवरी 2024 से आगे की तारीखों में अयोध्या से दिल्ली तक का किराया प्रति व्यक्ति 2999 बताया गया है।
TNP न्यूज़ से निवेदिता राय की रिपोर्ट