- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Search Operation In J&K: जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ में आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस सर्च ऑपरेशन को लेकर मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. हालांकि अभी तक आतंकियों की कोई खबर नहीं मिल पाई है. अधिकारियों को संदेह जताते हुए कहा कि आतंकी बचकर फरार चुके हैं. लेकिन अभी भी जमीनी अभियान के साथ ड्रोन और हेलीकॉप्टर से राजौरी और पुंछ के जंगलों में तलाशा जा रहा है. जिसके लिए यहां सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
अज्ञात शव की नहीं हुई शिनाख्त
दरअसल बीते गुरुवार पुंछ में आतंकवादी हमले की वारदात सामने आई है. जिसमें आतंकियों ने घात लगाकर सेना पर हमला किया था. इस हमले के ठीक एक बाद (22 दिसंबर) घटनास्थल पर तीन शव मिले थे. हालांकि इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है कि ये शव किसके थे, ये कौन लोग थे? कहां से आए? जिसके बाद पुंछ के डिप्टी कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक विनय कुमार इन लोगों की सुचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे थे.
सर्च ऑपरेशन में ड्रोन की मदद से निगरानी
आतंकियों की तलाश के लिए सेना के जवान पूरे इलाके की हवाई निगरानी कर रहे हैं. साथ ही ड्रोन की मदद लेकर भी नजर रखी जा रही है. कई टीमें के द्वारा जमीनी सर्च ऑपरेशन लगातार चल रहा है. वहीं इस मामले में जांच कर रही भारतीय सेना ने पूछताछ करने के लिए स्थानीय लोगों को हिरासत में लिया है.
3 साल में आतंकी वारदातों में वृद्धि
सेना के अधिकारियों का कहना है कि इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं जहां आतंकी हमला हुआ है वहां सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. इन सेना लगातार पहरा दे रही है. बता दें कि राजौरी और पुंछ इलाकों में पिछले 3 साल में आतंकी वारदात को लेकर लगातार वृद्धि हो रही है. अगर इस साल की बात करे तो यहां अब तक 24 जवान शहीद हो चुके हैं. साथ ही 7 नागरिकों की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरी और सुरक्षा बलों ने भी अब तक 28 आतंकियों को ढेर कर दिया है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.