- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
दुनियाभर में आज अंतरराष्ट्रीय रेडियो दिवस मनाया जा रहा है। हर साल 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है। प्राइम वीडियो ने विश्व रेडियो दिवस के मौके पर सारा अली खान स्टारर 'ऐ वतन मेरे वतन' के प्रीमियर का ऐलान कर दिया है। सारा के फैंस लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। 'ऐ वतन मेरे वतन' एक काल्पनिक कहानी है जिसमें गुपचुप तरीके से चलाए जा रहे एक रेडियो स्टेशन की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में सारा अली खान उषा मेहता का रोल निभा रही है जिन्होंने एक गुप्त रेडियो के माध्यम से ब्रिटिश सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी। फिल्म में सारा के साथ इमरान हाशमी कैमियो रोल में नजर आएंगे। सारा अली खान के लिए ऐ वतन मेरे वतन बेहद खास फिल्म साबित होने वाली है। इस फिल्म में सारा पहली बार एक ऐसा किरदार निभाने जा रही हैं, जो उन्होंने पहले कभी भी प्ले नहीं किया है। बता दें कि सारा अली खान पिछली बार फिल्म जरा हटके जरा बचके में नजर आई थी, जिसमें उनके साथ विक्की कौशल थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है।
कब होगी रिलीज?
यह ऐतिहासिक थ्रिलर-ड्रामा फिल्म 21 मार्च 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी और तमिल, तेलुगु, मलयालम एवं कन्नड़ में डबिंग के साथ रिलीज की जाएगी। धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है। रिलीज डेट की घोषणा करते हुए प्राइम वीडियो इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "उसकी आवाज में लचीलापन, और उसके दिल में आजादी की भावना, सुनिए वह आपसे क्या कहना चाहती है. #WorldRadioDay." वहीं करण जौहर ने भी फिल्म के बारे में बताते हुए एक बयान में कहा कि - ''हमने हमेशा उन कहानियों को सामने लाने में घर महसूस किया है जो दिल से बताई गई है और ए वतन मेरे वतन फिल्म इसका उदाहरण है''। यह फिल्म आजदी की लड़ाई के दौरान भारत के युवाओं की बहादुरी, देशभक्ति, बलिदान और उनके अटल इरादे को दिखाती है।
TNP न्यूज़ से निवेदिता राय की रिपोर्ट