- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Sanjay Singh Arrest: New Delhi: दिल्ली आबकारी नीति में गिरफ्तार हुए आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी और ED पर उनको जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है आप विधायक दिलीप पांडे ने बुधवार (11 अक्टूबर) को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कल 10 अक्टूबर को कोर्ट में संजय सिंह की पेशी के बाद जो सच होगा उजागर हुआ उससे PM मोदी और BJP की राजनीति का पर्दाफाश हो गया है. यह साफ हो गया कि ED बीजेपी के इशारे पर संजय सिंह को मरवाने की कोशिश कर रही हैं. ये जवाब उनको देना चाहिये कि क्या ऐसा कोई षड्यंत्र रचा जा रहा है कि संजय सिंह की हत्या की जा सकती है.
'अज्ञात जगहों पर ले जाने की कोशिश हुई'
AAP नेता दिलीप पांडे ने आगे कहां “दो बार ईडी की कस्टडी में ऐसा हुआ कि संजय सिंह को अज्ञात जगह पर ले जाने की कोशिश की गई जब संजय सिंह ने पूछा कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है तो उनको कोई सटीक जवाब नही दिया गया. ED ने कहा कि ऊपर से ऐसा करने के लिए कहा गया है.
दिलीप पांडे का बीजेपी से करारा सवाल
दिलीप पांडे ने सवाल पूछते हुए कहा ED के ऊपर कौन व्यक्ति बैठा हैं जो ऐसे आदेश दे रहा है इसका जवाब BJP और ED को देना होगा. जब बीजेपी हमारे सांसदों और विधायकों को खरीद नहीं पाई तो उनको जेल भेज रही है और अब उनको मरवाने की कोशिश की जा रही हैं.
ये भी पढ़े : CM केजरीवाल का PM मोदी पर जोरदार हमला- 'हमें खत्म करना चाहते हैं PM, चला रहे फर्जी केस'