- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
SA vs NED: New Delhi: Siya Ram: वर्ल्ड कप 2023 में बीती रात (17 अक्टूबर) को एक बड़ा उलट फेर हुआ. नीदरलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हरा दिया यह इस वर्ल्ड कप दूसरा उलटफेर हैं. इससे पहले अफगानिस्तान ने 15 अक्टूबर को इंग्लैंड को मात देकर सबको हैरान कर दिया था. इन दोनो मुकाबलो ने ठंडे-ठंडे अंदाज में आगे बढ़ रहे वर्ल्ड कप 2023 को एकदम से गर्मी दे दी. इन दो मुकाबलो ने एक बार फिर बता दिया कि क्रिकेट के खेल में कोई भी टीम छोटी बड़ी नहीं होती हैं. इंग्लैंड पर अफगानिस्तान के जीत का जशन अभी थमा भी नहीं था कि नीदरलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका पर जीत दर्ज करके वर्ल्ड कप में रोमांच ला दिया.इस वर्ल्ड कप में एकतरफा मुकाबले जीत रहे दक्षिण अफ्रीका टीम की नीदरलैंड ने ऐसी हालत बिगाड़ी की उसके लिए फिर से आत्मविश्वास हासिल कर पाना आसान नहीं होगा.
नीदरलैंड और अफगानिस्तान की जीत ने बिगाड़ा सेमीफाइनल का गणित
वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक सभी टीम 3 मुकाबले खेल चुकी हैं इनमें से 9 टीमों को कम से कम एक जीत मिली है यानी अब किसी भी टीम को सेमीफाइनल की रेस से बाहर नहीं समझा जा सकता. अगर श्रीलंका नीदरलैंड, अफगानिस्तान इस रेस में पिछड़ती भी है तो इन टीमों ने अभी तक के खेल से यह तो साबित कर दिया कि इस टूर्नामेंट में बड़ा उलट फेर होने वाला हैं.
कैसा रहा नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका का मुकाबला
नीदरलैंड ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय पर 112 रन पर अपने 6 विकेट गवा दिए थे लेकिन यहां से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कप्तानी पारी खेली और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर नीदरलैंड्स को निर्धारित 43 ओवर में 245 रन तक पहुंचा दिया. इसके बाद बाकी का काम नीदरलैंड के गेंदबाजों ने कर दिखाया.नीदरलैंड ने शुरुआत से ही कसी हुई गेंदबाजी की और नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहे. नतीजा यह हुआ कि साउथ अफ्रीका की टीम 207 रन पर ऑल आउट हो गई.