- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
UP News: यूपी में किसानों की आवाज़ को उठाने वाली राष्ट्रीय लोक दल को यूपी के लखनऊ में लगातार संघर्ष करते हुए देखा गया है. जिसमें राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महामंत्री त्रिलोक त्यागी एवं यूपी के अध्यक्ष रामाशीष राय के नेतृत्व त्रिलोकी नाथ मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय से मुख्यमंत्री आवास तक ज्ञापन देने के लिए मार्च निकाला गया है.
बैरिकेटिंग लगाकर पुलिस ने रोका मार्च
राष्ट्रीय लोकदल के कार्यालय पर आज सुबह से ही रालोद कार्यकर्ताओ की भीड लगातार जुड रही है. जिसके बाद राष्ट्रीय महामंत्री त्रिलोक त्यागी के आते ही रालोद का पैदल मार्च निकाला गया है. इस मार्च के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओ के जत्थे के साथ रालोद नेता मुख्यमंत्री के आवास की ओर बढ़ने लगे, इस मार्च को देखकर पुलिश ने बैरिकेटिंग लगाकर रालोद नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोक दिया. जिसके चलते पुलिस और रालोद के कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हो गई थी.
जानें किन मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
बता दें कि जब ये पैदल मार्च को निकाला जा रहा था तो रालोद नेताओं के हाथों में कुछ तख्तियों और बैनर पर उनकी मांग लिखी हुई थी. जिसमें लिखा था कि गन्ना किसानों का बकाया, पुलिस की भर्ती में आयु सीमा में छूट, आलू का समर्थन मूल्य जैसी कई मुद्दे शामिल हैं. हालांकि मार्च के दौरान पुलिस से हल्की नोकझोंक भी हुई क्योंकि पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को आगे जानें से रोका था. वहीं रालोद नेताओं ने अपना ज्ञापन अधिकारियों को सौंप दिया. जिसके बाद रालोद कार्यकर्ताओं ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रीय लोक दल हमेशा जनता के मुद्दों को उठाती रही है और आगे भी उठाती रहेगी.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.