- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Jayant Choudhary May Join NDA Lok sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव में अभी कुछ वक्त बाकी है लेकिन इससे पहले ही इंडिया गठबंधन पूरी तरह बिखरा हुआ नजर आ रहा है. सबसे पहले नीतीश कुमार उसके बाद ममता और अब जयंत चौधरी को लेकर सियासी हलचल तेज है. अब खबर ये है कि आरएलडी (Rashtriya Lok Dal) के जयंत चौधरी भी जल्द ही इंडिया गठबंधन से दामन छुड़ाकर एनडीए में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों की मानें तो भाजपा आरएलडी को चार लोकसभा सीटों के पेशकश दे रही है जिसमें कैराना, बागपत, मथुरा और अमरोहा शामिल हैं. ताजा वक्त में दोनों पार्टियों में चर्चा जारी है.
बता दें कि इस बात को लेकर मुहर जब लगी जब आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन आगरी ने बताया कि लोकसभा चुनावों के लिए कई पार्टियां हमारे साथ गठबंधन के लिए तैयार हैं, उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछली बार भी हमें गठबंधन करने की पेशकश दी थी. साथ ही इस बार भी हमारी पार्टी को पेशकश की जा रही है. बीजेपी की ओर से 4 सीटों को लेकर चर्चा की जा रही है. लेकिन हमने 12 लोकसभा सीटों के लिए तैयारी की है. अब पार्टी फैसला करेगी कि किसे गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ना है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जो भी पार्टी जनता और किसानों के हक में होगी. जो हमारी मांगों पर अपनी सहमती जाताएगी. हम उसी के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरेंगे.
जयंत चौधरी पर अखिलेश की प्रतिक्रिया
बस आरएलडी प्रवक्ता पवन आगरी का इतना कहना था कि अखिलेश खेमें में हलचल तेज हो गई. वहीं मीडिया को दी जानकारी में अखिलेश यादव ने कहा कि जयंत चौधरी बहुत ही शानदार और सीधे स्वभाव के व्यक्ति हैं. साथ ही वह राजनीति की समझ रखते हैं. उम्मीद है कि वह किसानों की इस लड़ाई को कमजोर नहीं होने देंगे. वहीं दूसरी और मंगलवार को जयंत चौधरी ने दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता से मुलाकात की है. जिसको देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि वह एनडीए में शामिल हो सकते हैं.
जानें RLD का इंडिया गठबंधन को लेकर नजरिया
दरअसल आरएलडी तरफ से इंडिया गठबंधन से दरकिनार होने की एक बड़ी वजह सामने आई है. जिसमें देखा गया है कि सपा की ओर से खराब रवैये के चलते आरएलडी को लगता है कि एसपी (Samajwadi Party) ने उनके साथ खराब व्यवहार करती है. मालूम हो कि अखिलेश ने आरएलडी को आवंटित सीटों पर उम्मीदवारों पर दबाव डाला था. पार्टी को लगता है कि अखिलेश आरएलडी को हल्के में लेते रहे.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.