- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
बिहार की विधानसभा में नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है... 129 विधायकों के समर्थन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने फ्लोर टेस्ट जीता है..लेकिन बिहार की राजनीति में फ्लोर टेस्ट का दिन किसी फिल्म की पटकथा से कम नहीं था..जैसे-जैसे फ्लोर टेस्ट को लेकर विधायक पहुंच रहे थे...उस दौरान वो हुआ जिसकी उम्मीद आरजेडी को नहीं थी...आरजेडी को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान ही बड़ा झटका लगा..बीजेपी विधायक नंद किशोर यादव की ओर से स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की गयी...जिसके बाद स्पीकर ने अपनी बात को रखकर विधानसभा के उपाध्यक्ष को सदन की कार्यवाही के संचालन की जिम्मेदारी सौंप दी...लेकिन जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो आरजेडी के तीन विधायकों ने अपना खेमा बदल कर सभी को हैरान कर दिया.
किन विधायकों ने बदला अपना पाला?
आरजेडी विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष के लिए आवंटित सीट की जगह सत्तापक्ष की ओर से बैठे नजर आए…जिस पर पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि जब तक मतदान नहीं हो जाता, तो उन तीनों विधायकों को अपनी सीट पर ही बैठना चाहिए…हालांकि विधानसभा उपाध्यक्ष ने उनकी आपत्ति को खारिज कर दिया.
कौन हैं विधायक नीलम देवी?
नीलम देवी बिहार के मोकामा से विधायक रहे अनंत सिंह की पत्नी हैं...बता दें कि मोकामा से विधायक रहे अनंत सिंह को अवैध रूप से एके 47 बंदूक रखने के मामले में कोर्ट ने सजाई सुनाई थी जिसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई थी...इसके बाद मोकामा सीट पर हुए उपचुनाव में आरजेडी ने अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को मैदान में उतारा और वो चुनाव जीत गईं.
नीलम देवी बीते साल उस वक्त चर्चा में आई थीं जब उन्होंने अपने बाहुबली पति अनंत सिंह की हत्या की साजिश का आरोप लगाया था. अनंत सिंह ने आरोप लगाया था कि बेऊर जेल में पूरी रात उनकी बैरक का दरवाजा खुला हुआ था और वहां कोई जेल प्रहरी भी नहीं था.
इस घटना को लेकर नीलम सिंह ने उस वक्त अपनी ही सरकार और तेजस्वी यादव पर सवाल खड़े किए थे...नीलम देवी ने ट्वीट कर तत्कालीन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से सवाल पूछा था कि क्या यही दिन देखने के लिए उन्हें मोकामा की जनता ने चुनाव जिताकर विधानसभा भेजा था...नीलम देवी ने इस मामले पर आरजेडी नेता से चुप्पी तोड़ने की मांग की थी...शायद उसी वक्त की नाराजगी का बदला नीलम देवी ने अब लिया है..हालांकि विपक्ष का कहना है कि नीलम देवी की बीजेपी के साथ अनंत सिंह को लेकर गुपचुप डील हुई है..लेकिन इस मुद्दे पर खुलकर बोलने के लिए कोई भी तैयार नहीं है.
चेतन आनंद के अपहरण का सच क्या है?
12 फरवरी को राजनीति का सबसे बड़ा ड्रामा भी देखा गया...कारण यही कि राजद विधायक चेतन आनंद को ढूंढते हुए पटना पुलिस तेजस्वी यादव के घर पहुंच गई..बिहार की सियासत में रविवार की रात अजब सीन लेकर सामने आई.. अचानक ही पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर पटना पुलिस के आला अफसर फोर्स लेकर पहुंच गए...मीडिया का भी जमावड़ा लग गया...पहले तो कई लोग समझ ही नहीं पाए कि अचानक तेजस्वी यादव के आवास में पटना पुलिस क्यों घुसी...लेकिन एक शिकायती चिट्ठी के सामने आते ही मामला साफ हो गया...राजद के एक विधायक के भाई ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके भाई किडनैप हो गए हैं...उन्हीं की तलाश में पुलिस तेजस्वी यादव के घर में घुसी थी.
भाई ने दर्ज कराई थी अपहरण की शिकायत
बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद शिवहर से राजद के विधायक हैं...बाकी विधायकों की तरह वो भी तेजस्वी यादव की बाड़बंदी की रणनीति का हिस्सा थे...लेकिन उनके भाई ने अचानक पटना के पाटलीपुत्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके भाई अचानक लापता हो गए हैं.
सुबह तक क्रिकेट खेल रहे थे चेतन आनंद
इस पूरे प्रकरण में हैरत की बात ये है कि रविवार की सुबह चेतन आनंद तेजस्वी यादव के आवास में क्रिकेट खेल रहे थे...इसका एक वीडियो भी अलग अलग जगहों पर वायरल था...कई टीवी चैनलों पर ये विजुअल भी चले थे...लेकिन अचानक ही बिहार पुलिस के अधिकारी पहुंचते है और चेतन आनंद को साथ में ले जाते हैं और हवाला दिया चेतन के भाई की शिकायत का दिया जाता है..जिसमें चेतन के अपहरण की बात कही गयी थी...वही चेतन आनंद फ्लोर टेस्ट के दौरान जेडीयू के साथ नजर आए.
इस पूरे खेला के बीच में तेजस्वी यादव ने इन पर निशाना भी साधा उन्होंने सबसे पहले प्रह्लाद यादव को संबोधित करते हुए कहा कि जो डील हुई है, उसे पूरा करा लीजिएगा...चेतन आनंद को अपना भाई बताते हुए तेजस्वी ने कहा कि जब थका-थकाकर के कहीं कुछ नहीं हुआ, तब हमने चेतन को टिकट देने का काम किया...पिता के नाम पर नहीं, इनके गुण पर...हमको पता है क्या-क्या मजबूरी है...हमको पता है कि ये पीड़ित है...इस पीड़ा में कहीं भी रहे, हम साथ हैं...तेजस्वी ने पाला बदलने वाली विधायक को संबोधित करते हुए कहा कि नीलमजी आप महिला हैं, हम आपके निर्णय का स्वागत करते हैं..बात बने ना बने, बाद में हमको जरूर याद कीजिएगा.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.