- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Telangana CM Swearing-In Ceremony: तेलंगाना में शानदार जीत के बाद आज एल.बी स्टेडियम में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है. जिसमें रेवंत रेड्डी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. साथ ही भट्टी विक्रमार्क ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ग्रहण की है. इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल रहे. इससे पहले अभी तक भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री पद पर तैनात थे. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में बीआरएस को पराजित किया है. वहीं पार्टी को 119 सदस्यीय विधानसभा में 64 सीटें हासिल हुई हैं. जिसमें को बीआरएस को 39 सीटों से संतोष करना पड़ा.
#WATCH हैदराबाद: रेवंत रेड्डी ने एलबी स्टेडियम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने उन्हें पद की शपथ दिलाई।#TelanganaCM pic.twitter.com/oki8Y1m0DU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2023
हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में हुआ शपथ ग्रहण
तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने रेवंत रेड्डी के साथ अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण से पहले लोक कलाकारों ने एलबी स्टेडियम के बाहर परफॉर्म भी किया. बता दे कि रेड्डी राज्य के पहले कांग्रेसी मुख्यमंत्री बन गए है. यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम हैदराबाद के विशाल एलबी स्टेडियम हुआ. जिसमें कांग्रेस पार्टी ने एक लाख लोगों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की दावत दी हैं. वहीं इस समारोह में सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल रहे. इस शपथ समाहरो में सीएम को मिलाकर 18 मंत्री बनाए गए हैं.
पीएम मोदी की रेवंत रेड्डी को बधाई
इस शपथ ग्रहण के चलते पीएम मोदी ने भी रेवंत को शपथ ग्रहण की बधाई देते हुऐ कहा कि मै राज्य के विकास के लिए हर संभव समर्थन का आश्वासन देता हूं. एक ट्वीट के जरिए पीएम मोदी ने लिखा कि "तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर रेवंत रेड्डी मेरी तरफ से बधाई. मैं राज्य की प्रगति और उसके नागरिकों के कल्याण के लिए समर्थन का आश्वासन देता हूं"
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.