- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Parliament Security breach Incident: राजधानी दिल्ली में संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी के दिन आज एक ऐसी अनहोनी हुई जिससे दहशत का माहौल बना हुआ है. दरअसल संसद में कार्यवाही के चलते दो युवक विजिटर्स गैलरी से लोकसभा के अंदर दाखिल हो गए. जिसके बाद करीब दोपहर 1 बजे उन्होंने संसद में स्प्रे कर धुआं फैला दिया. जिसके चलते पूरे सदन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिसकी वजह से संसद की कार्यवाही को स्थगित करना पडा. इस घटना के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने बड़ा निर्णय लिया है.
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला का ऐलान
हालांकि यह सुरक्षा व्यवस्था की एक बड़ी चूक है. इस घटना के बाद देश के कई नेता इस पर टिप्णी कर रहे है. कई नेता इसकी आलोचना कर बता रहे है कि यह सुरक्षा व्यवस्था में एक बड़ी चूक है. जब देश की संसद ही महफूज नहीं है तो और क्या सुरक्षित होगा. वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने इस घटना को लेकर कहा कि “अभी हुई घटना सबकी चिंता बड़ी मामला है. इसकी पूरी जांच की जाएगी. दिल्ली पुलिस भी इसकी जांच में जुटी हैं. शुरूआती जांच में वह साधारण धुआं था. लेकिन डिटेल इंवेस्टिगेशन के नतीजे आने पर सबको इससे अवगत कराया जाएगा.” जिसके बाद उन्होंने कहा कि विजिटर पास पर अगले आदेश तक रोक लगी रहेगी. मतलब अब आम लोग संसद की कार्यवाही अंदर आ कर नहीं देख पाएंगे, बता दें यह फैसला घटना के बाद लिया गया है.
लोकसभा में अचानक अफरा-तफरी का माहौल
जब यह घटना हुई तो लोगों में चहल पहल होनें लगी. जब युवकों ने स्पैर से गैस फैलाई तो लोकसभा में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिसके बाद सांसद भागने लगे. हमलावरों ने जैसे ही स्मोक कलर जलाया तो सुरक्षा गार्डों ने एक शख्स को पकड़ लिया. वहीं दूसरे शख्स को एक कांग्रेस सांसद ने पकड़ा लिया.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.