Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
आमजन के लिए संसद में पाबंदी, संसद की कार्यवाही अंदर से नहीं देख पाएंगे आमजन, अगले आदेश तक रोक

आमजन के लिए संसद में पाबंदी, संसद की कार्यवाही अंदर से नहीं देख पाएंगे आमजन, अगले आदेश तक रोक

19 Sep 2024

Parliament Security breach Incident: राजधानी दिल्ली में संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी के दिन आज एक ऐसी अनहोनी हुई जिससे दहशत का माहौल बना हुआ है. दरअसल संसद में कार्यवाही के चलते दो युवक विजिटर्स गैलरी से लोकसभा के अंदर दाखिल हो गए. जिसके बाद करीब दोपहर 1 बजे उन्होंने संसद में स्प्रे कर धुआं फैला दिया. जिसके चलते पूरे सदन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिसकी वजह से संसद की कार्यवाही को स्थगित करना पडा. इस घटना के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने बड़ा निर्णय लिया है.

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला का ऐलान  

हालांकि यह सुरक्षा व्यवस्था की एक बड़ी चूक है. इस घटना के बाद देश के कई नेता इस पर टिप्णी कर रहे है. कई नेता इसकी आलोचना कर बता रहे है कि यह सुरक्षा व्यवस्था में एक बड़ी चूक है. जब देश की संसद ही महफूज नहीं है तो और क्या सुरक्षित होगा. वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने इस घटना को लेकर कहा कि “अभी हुई घटना सबकी चिंता बड़ी मामला है. इसकी पूरी जांच की जाएगी. दिल्ली पुलिस भी इसकी जांच में जुटी हैं. शुरूआती जांच में वह साधारण धुआं था. लेकिन डिटेल इंवेस्टिगेशन के नतीजे आने पर सबको इससे अवगत कराया जाएगा.” जिसके बाद उन्होंने कहा कि विजिटर पास पर अगले आदेश तक रोक लगी रहेगी. मतलब अब आम लोग संसद की कार्यवाही अंदर आ कर नहीं देख पाएंगे, बता दें यह फैसला घटना के बाद लिया गया है.

यह भी पढ़ें- Parliament Winter Session: संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक, घेरा तोड़कर लोकसभा की विजिटर गैलरी में कूदे 2 लोग

लोकसभा में अचानक अफरा-तफरी का माहौल

जब यह घटना हुई तो लोगों में चहल पहल होनें लगी. जब युवकों ने स्पैर से गैस फैलाई तो लोकसभा में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिसके बाद सांसद भागने लगे. हमलावरों ने जैसे ही स्मोक कलर जलाया तो  सुरक्षा गार्डों ने एक शख्स को पकड़ लिया. वहीं दूसरे शख्स को एक कांग्रेस सांसद ने पकड़ा लिया.

TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट. 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X