- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं. अयोध्या में होने वाले इस आयोजन के लिए कई विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है. लेकिन क्या अभी तक गांधी परिवार को इसकी दावत दी गई है? हालांकि अभी तक ये बात साफ नहीं हो पाई है. वहीं न्यूज एजेंसीयों की मानें तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है. हालांकि इसके बाद अब अटकलें इस बात की भी लगाई जा रही हैं कि क्या वह इसमें शामिल होंगे? जिसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सामने आई ये जानकारी
हालांकि इस मामले को लेकर कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडियो को जानकारी दी कि राम मंदिर जन्मभूमि से जुड़े ट्रस्ट ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी को निमंत्रण भेजा है. उन्होंने बताया कि उद्घानट में शामिल होने पर पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. जल्द ही इसका निर्णय लिया गया है जो भी फैसला निकलेगा आपको सूचित कर दिया जाएगा.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। निर्णय उचित समय पर लिया जाएगा और सूचित किया जाएगा: कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी, जयराम रमेश
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2023
(फाइल… pic.twitter.com/j2GgiqeyoR
जानें अन्य नेताओं ने क्या कहा ?
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि मीडिया ने मुझसे जानना चाहा कि क्या मैं 22 जनवरी को अयोध्या जा रहा हूं. मैंने उन्हें बताया कि मुझे आमंत्रित नहीं किया गया है. वहीं एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि, “राम मन्दिर का निमंत्रण मुझे नही आया. मुझे राम मन्दिर बनने की बहुत खुशी है और इस संबंध में बतौर विपक्ष हमारा इतना ही कहना है कि सत्ताधारियों के पास कोई और मुद्दा बचा नहीं है इसलिए वो राम मंदिर का मुद्दा आगे बढ़ाना चाहते हैं.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.