- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Rajasthan Election Live Updates: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज (25 नवंबर) सुबह 7 बजे से ही मतदान किया जा रहा है. राजस्थान कि जनता आज अपनी मनपंसद सरकार का चुनाब करेगी. जिसके नतीजे 3 दिसंबर को सामने होंगे. यहां 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर आज वोट डाले जा रहे हैं. वही करणपुर सीट से विधायक और प्रत्याशी गुरमीत सिंह का निधन हो गया था. जिसकी वजह से इस सीट पर चुनाव को अभी टाल दिया गया है.
चुनाव के लिए कितने है वोटर्स
चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि इन 199 सीटों पर 1862 उम्मीदवार मैदान उतरे है, जहां मतदाताओं की संख्या लगभग 5,25,38,105 है इनमें 18 से 30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं. वही मीडिया कर्मियों बात करते हुऐ निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि राज्य में 51,507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 10,501 मतदान केंद्र शहर में बनाये गए है. और 41,006 केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये गए है. वही पूरे प्रदेश में 67,580 वीवीपैट मतदान मशीनें लगाई गई है.
Rajasthan Elections: गहलोत बोले, जीत हमारी ही होगी
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता को विश्वास दिलाते हुऐ कहा कि कांग्रेस की जीत के बाद अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसका फैसला मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी लेंगे. कहा कि पार्टी उनके लिए जो भूमिका तय करेगी, उन्हें मंजूर होगी. साथ ही कहा कि राज्य में जीत हमारी ही होगी. कांग्रेस नेता प्रताप खाचरियावास ने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. जिसके बाद प्रताप खाचरियावास ने कहा कि सभी लोग काम को देखकर ही वोट डालें. सभी लोगों से मेरी गुजारिश है कि विकास के नाम पर ही वोट करें.
Rajasthan Election: पोलिंग पार्टी में लगे तीन लाख लोग
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जानकारी देते हुऐ बताया कि करीब 3 लाख लोग पोलिंग पार्टी में लगे हुए हैं. साथ ही 1.73 लाख पुलिसकर्मीयों के जवानों को मतदान केंद्रो पर तैनात किया गया है. हालांकि चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा जा सकता है. मैं राजस्थान कि जनता से अपील करता हूं, सभी लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें, क्योंकि एक-एक वोट जरूरी है.