- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Rajasthan Election 2023: New Delhi: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी (BJP) ने खास रणनीति बनाई है इस कड़ी में उसने इस बार अपने कई सांसदो और केंद्रीय मंत्रियों को भी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उतारा है.सबसे पहले BJP ने यह फार्मूला मध्य प्रदेश में लागू किया. अब BJP ने राजस्थान और तेलंगाना में भी ऐसा किया गया है. पार्टी ने सबसे ज्यादा सांसद राजस्थान में उतरे
भारतीय जनता पार्टी की ओर से 9 अक्टूबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए गए 41 उम्मीदवारों की पहली सूची में 6 लोकसभा और 1 राज्यसभा के सांसद का नाम शामिल है. जब से बीजेपी ने इन राज्यों में अपने सांसदों को मैदान में उतरा है तब से कयास लगाया जा रहा है कि आखिर किन वजहों से बीजेपी अपने इतने सांसदों को विधायक चुनाव के लिए उतार रही है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही कारण जिनकी वजह से बीजेपी को यह फैसला करना पड़ा है.
पिछले चुनाव में हुआ था खराब प्रदर्शन
बीजेपी ने जिन 41 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है उन पर 2018 में चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन काफी खराब था. यहां पर 41 में से सिर्फ 1 ही सीट BJP जीत पाए थी.
ज्यादा सीटे जीतने पर फोकस
BJP का पूरा फोकस इन साल होने विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटे जीतने पर है इसलिए पार्टी नए चेहरों को लेकर आई. राजस्थान में 200 विधानसभा और 25 लोकसभा सीट हैं. अगर संख्या के हिसाब से देखें तो प्रत्येक सांसद का 8 विधानसभा सीटों पर प्रभाव है यानी एक संसदीय क्षेत्र में करीब 8 विधानसभा सीट आ रहे हैं ऐसे में पार्टी उम्मीद कर रही है कि 7 सांसदों को विधायक का टिकट देकर वह कम से कम 56 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.
वहीं विधानसभा चुनाव के बाद अगले साल लोकसभा चुनाव भी होने हैं ऐसे में इन नतीजों का असर लोकसभा चुनाव परिणाम पर भी पड़ सकता है. BJP को पहले ही पंजाब, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में हार का सामना कर चुकी है. अब बड़े इम्तिहान से पहले BJP इनमें से किसी भी स्टेट को हारना नहीं चाहती.