- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
राजस्थान की सरजमीं पर पिछले कई रोज से चुनाव प्रचार जारी है जिसके चलते सभी पार्टीयां अपनी जीत के जद्दोजहद में लगी हुई है. हर पार्टी जनता के बीच खरे वादों कि हरी झंडी लगा रही है. लेकिन अब प्रचार करने का वक्त खत्म हुआ. कल सभी विधासभा सीटों के लिए चुनाव का आयोजन है. जिसमें 25 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव के लिए वोटिग कि जायेगी. जिसमें 199 विधानसभा की सीटों के लिए मतदान किया जायेगा. वही आज पोलिंग पार्टीयां मतदान केंद्रों कि जांच करेंगी.
पोलिंग पार्टियों की तैयारियां
राजस्थान के चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियों ने आपनी पूरी तैयारी कर ली है. आपको बता दें आज तीन अलग – अलग जगहों से 2 बारियों में पोलिंग पार्टियां रवाना कि जायेंगी. जिसमे जीपीएस लगे हुऐ वाहनों से पोलिंग पार्टियां, ईवीएम लेकर रवाना होगी अंतिम प्रशिक्षण देकर मतदान दलों को तैयार किया गया है. अब देखना यह है कल राजस्थान कि जनता अपने लिए किस सरकार का चयन करती है, वहीं इस चयन के नतीजे 3 दिसंबर को सामने आ जाएंगे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राजस्थान सरकार के इस चुनाव में शनिवार को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गये है. स्वतंत्र मतदान कराने के लिए राज्य के 199 विधानसभा क्षेत्रों में पुलिसकर्मी, होमगार्ड्स और अर्ध-सैनिक बलों की 700 कंपनियों को तैनात किये जाने की तैयारियां की गई है. जिसमें पुलिस और होम गार्ड के लगभग 1,02,290 जवान को शामिल किया गया है. वही पुलिस कानून व्यवस्था राजीव शर्मा ने मीडिया कर्मीयों से बात करते हुऐ बताया कि प्रदेश में 70 हजार से अधिक पुलिस के जवान, 18 हजार राजस्थान होमगार्ड्स, 2 हजार राजस्थान बॉर्डर होमगार्ड्स और 15 हजार, अलग राज्यों के होमगार्ड्स, साथ ही आरएसी की 120 कंपनियों को तैनात किया जायेंगा.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Elections 2023: गांधी परिवार से दिल का रिश्ता, मोदी मेरी चिंता न करें…
प्रदेश में बनेंगे 3383 विशेष मतदान केंद्र
राजस्थान की जनता कल अपना फैसला सुना देगा. कल (शनिवार) सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान किया जायेंगा. जिसमें जनता नई सरकार का चयन करेंगी. राजस्थान में 3383 मतदान केंद्र बनवाये गये है. युवा कार्मिक मतदान केंद्र और एक दिव्यांग कार्मिक मतदान केंद्र भी अलग होंगे. जानकारी के मुताबिक 51 हजार 507 मतदान केंद्रों पर मतदान कराने का फैसला किया गया है. विधानसभा की 199 सीटों में 2 लाख 74 हजार 846 कर्मचारी मतदान कराएंगे.