- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनावी जंग का आज आखिरी दिन है. इस बीच सभी पार्टीयां आपना जमकर प्रचार कर रही है. कही वादों कि हरी झंडी लगाकर जनता को भरोसा दिलाया जा रहा है तो कही जनसभा करके लोगों को मन जीता जा रहा है. हालांकि 25 नवंबर को वोटिंग की जायेंगी. जिसमें जनता अपनी पंसदीदा सरकार का चुनाव करेंगी. इस घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अमित शाह जयपुर की जनता के बीच जनसभा कर रहे है. जहां उन्होंने कांग्रेस को निशाना बनाते हुऐ कई मुद्दों पर चर्चा कि है.
भ्रष्टाचार पर इतनी बडी लापरवाही
अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुऐ लाल डायरी का जिक्र करते हुऐ कहा “लाल डायरी कांग्रेस के भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गई है. मंत्रालय की अलमारी में 2.35 करोड़ रुपये नकद और 1 किलो सोना पकड़ा गया, जिसके बाद भी सीएम अशोक गहलोत की ओर से कोई जवाब नही दिया गया है, मैंने ऐसा कभी किसी को नहीं देखा की भ्रष्टाचार पर लापरवाही हो रही है
यह भी पढ़ें: PM Modi Mathura Visit: मथुरा के दौरा पर पीएम मोदी, मीराबाई जन्मोत्सव समारोह में होंगे शामिल
महिलाओं और दलितों स्थिति सबसे खराब
इस जनसभा के बीच अमित शाह ने कई नांकाम मुद्दो को उजागर किया. जिसमें उन्होंने राजस्थान में पांच साल कांग्रेस सरकार रहते हुऐ भी महिलाओं और दलितों कि स्थिति इतनी ज्यादा खराब बनी हुई है. गहलोत सरकार में तुष्टीकरण की राजनीति हमेंशा से चली आई है. वोट बैंक पॉलिटिक्स के वजह से दंगाइयों पर राजस्थान सरकार की ओर से कार्रवाई नहीं की गई है. गहलौद सरकार कई काले कांड, उदयपुर में कन्हैयालाल मामला, भीलवाड़ा में आदर्श, चित्तौड़गढ़ में रतन सोनी, जयपुर में मनु वैष्णव ऐसे ढेर सारे हत्या केसों में अभी तक कोई ठोस कानूनी कार्रवाई नहीं की गई.
लाल डायरी से क्यों डरते है गहलोत
लाल डायरी का जिक्र करते हुऐ कहा, गहलोत लाल डायरी से क्यों डरते है. अशोक गहलोत का एक ही एजेंडा है वैभव गहलोत को सीएम बनान. क्या गहलोत की खुद की गांरटी नहीं है?