- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का आगाज शुरू हो चुका है. जनता नई सरकार का चयन करने के लिए पोलिंग बूथों पर लाइन लगा कर खडी है. सुबह 7 बजे से यहां मतदान को शुरू किया गया है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. पूरे राज्य की 200 सीटों में से 199 सीटों पर वोटिंग जारि है. इस घमासान के बीच यहां कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा के बीच कड़ी टकरार बराबर देखने को मिल रही है. हालांकि सभी पार्टीयों ने प्रचार करने में कोई कसर नही छोडी है चुनाव में मतदान के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान की जनता से तहे दिल से अपील की है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिये की अपील
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये एक ट्विट किया है. इस पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुऐ इस बार वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. चुनाव के इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे, युवा और साथियों को मेरी तरफ से ढेरों शुभकामनाएं हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 25, 2023
कितने उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद ?
आपको बता दें राजस्थान में इस वक्त कांग्रेस की सरकार जिसके सीएम अशोक गहलोत है, जबकि यहां भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में है. इस चुनाव मतदान के चलते दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. ऐसे में देखना यह है कि इस बार जनता किस सरकार कि किस्मत का ताला खोलती है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में 1862 प्रत्याशी आमने-सामने हैं, जबकि 5,25,38,105 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी हो जाएगी जिसके नतीजे 3 दिसंबर को देश के सामने होंगे.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Election Live: राजस्थान में मतदान जारी, गहलोत बोले, जीत हमारी ही होगी
3 दिसंबर को पसंदीदा सरकार
राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर वोटिंग कि जा रही है. हालांकि इससे पहले देश के तीन राज्यों में वोटिंग हो चुकी है, जिनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम शामिल है. वही तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग की जायेगी. राजस्थान के नतीजे 3 दिसंबर को सामने आ जायेगे. ऐसे में देखना यह है कि किस सरकार का रंग राजस्थान कि जनता पर ज्यादा चढता है.
अमित शाह की वोटरों से वोटिंग अपील
वही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी वोटरों से वोटिंग की अपील की. जिसमें उन्होने ट्विटर पर लिखा, कि राजस्थान के जन-जन की आकांक्षाओं को सिर्फ एक भ्रष्टाचार मुक्त, मजबूत सरकार ही पूरा कर सकती है. मै राजस्थान की सभी जनता से ज्यादा से ज्याद मतदान करने की अपील करता हूं. आपका एक वोट पूरे प्रदेश में युवाओं का भविष्य, महिलाओं की सुरक्षा और तुष्टीकरण मुक्त शासन सुनिश्चित करेगा.