- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनाव मतदान पूरा हो चुका है. जिसके बाद सबकी जुबां पर एक ही सवाल है. आखिर किसकी बनेगी सरकार? कौन होगा राजस्थान का मुख्यमंत्री इसको लेकर सभी कि अटकले बडती जा रही है. हालांकि इस तरह के सवालों पर जनता अपनी-अपनी राय दे रही है. लेकिन सच्चाई तो 3 दिसंबर को ही सामने आएगी 3 दिसंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे सामने होंगे. इसी बीच राजस्थान के सबसे बड़े सट्टा बाजार पर भी लोगों की निगाहें टिकी है. जिसकी एक वजह यह भी है कि चुनाव को लेकर फलोदी सट्टा बाजार का अंदाजा हमेशा से सटीक रहा है. इससे पहले कर्नाटक, हिमाचल और गुजरात के चुनाव सट्टा बाजार के आंकलन सही साबित हुए हैं.
सट्टा बाजार के कयासों में किसका पलड़ा है भारी?
वैसे तो राजस्थान चुनाव में जीत को लेकर बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत कि उम्मीदें बाता रही है. जिसमें दोनों ही पार्टीयों के नेता तमाम तरहा है कयास लगा रहे है. वही चुनाव से पहले आए कई सर्वे में पाया गया कि राजस्थान में बीजेपी भारी है. सर्वे में बीजेपी को 110-115 सीटें मिलने कि उम्मीद बताई गई है. वहीं लगभग 70 सीटें कांग्रेस को मिलने का दावा किया गया है. इस अटकलो के दौर में फलोदी सट्टा बाजार ने भी सर्वे में BJP कि उम्मीदें बताई है. सट्टा बाजार ने दावा किया है कि बीजेपी को 115-125 सीटें मिलेगी. वहीं कांग्रेस को 60-70 के बीच सीटें मिलने का दावा किया है.
भविष्यवाणी में बताई इन चेहरों की जीत
इतना ही नही, फलोदी सट्टा बाजार के सटोरियों ने राज्य की कई वीआईपी सीटों को लेकर भी भविष्यवाणी कि है. उनका दावा है कि कई वीआईपी सीटों के मुताबिक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत. विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, सचिन पायलट, सतीश पूनिया, BJP सांसद राजवर्धन राठौड़, दीया कुमारी, की सीटों पर रूझान इनके पक्ष होंगे. हालांकि एक इंटरव्यू में सटोरियों ने बताया कि ये बाजार अगले 10 सालों में पूरी तरह से बंद हो जाएगा. इस बाजार से अब कोई युवा नहीं जुड़ रहा है.