- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Rajasthan Election 2023: Siya Ram: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) के लिए बीजेपी ने अपनी पांचवी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 15 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. वही दो उम्मीदवारों के टिकट भी बदले गए हैं.इस लिस्ट में बीजेपी ने बेरोजगार युवाओं को एकजुट कर लड़ाई लड़ने वाले युवा उपेन यादव को टिकट दिया हैं. वहीं कोरायत सीट से टिकट बदल गया. यहां देवी सिंह भाटी की बहू की जगह उनके पोते को बीजेपी सिंह ने टिकट दिया हैं
BJP ने जयपुर से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी बाबू सिंह राठौड़, प्रह्लाद गुंजल और विजय बंसल को भी टिकट दिया है. भाजपा के 15 उम्मीदवारों की लिस्ट इन उम्मीदवारों का नाम शामिल हैं.
तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नामो का इंतजार
जानकारी के लिए आपको बता दे कि बीजेपी ने राजस्थान के 200 में से कुल 197 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है अब केवल तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का इंतजार हैं. अब केवल 2 सीटों पर BJP के प्रत्याशियों के नाम का इंतजार है. ये सीटें हैं धौलपुर जिले की बाड़ी सीट और बाड़मेर जिले की बाड़मेर और पचपदरा सीट.
वही साथ ही BJP ने इस लिस्ट में 2 उम्मीदवारों की टिकट भी बदले गए हैं. बारां-अटरू से सारिका चौधरी की जगह राधेश्याम बैरवा को टिकट दिया गया है. वहीं, कोलायत सीट से पूनम कंवर भाटी की जगह अंशुमान भाटी को टिकट मिला है.