- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
ED Raid: राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी के करीब आधा दर्जन ठिकानों पर ED ने छापेमारी की है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम मंगलवार की सुबह बांसवाड़ा इलाके में पूर्व मंत्री महेश जोशी के ठिकानों पर पहुंचकर छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक ईडी की ये कार्यवाही केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना में हुए घोटाले को लेकर हो रही है.
जल जीवन मिशन के अधिकारियों और ठेकेदारों पर ED का एक्शन
हालांकि ईडी ने इस छापेमारी के दौरान महेश जोशी के अलावा जल जीवन मिशन से जुड़े अधिकारियों और ठेकेदारों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है. वहीं ये कार्रवाई जयपुर और बांसवाड़ा के साथ-साथ कई इलाकों में की जा रही है. खबर है कि ईडी ने अभी तक जिस ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है उन्होने महेश जोशी को अपना करीबी बताया है.
यह भी पढ़ें- ED Raid: ED का दवा कंपनी के खिलाफ एक्शन, दिल्ली-पंजाब में एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी
जल जीवन मिशन पर रुपये की हेरा-फेरी का मामला
दरअसल हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने महेश जोशी को हवा महल की सीट से टिकट देने से इनकार कर दिया था. जांच एजेंसी ने दावा किया था कि कई दलाल और प्रॉपर्टी डीलर ने अवैध रूप से जल जीवन मिशन से धन की हेराफेरी की है. आरोप है कि राजस्थान सरकार के पीएचई विभाग के अधिकारियों की मदद की गई है. आरोप तो यह भी है कि जांच सामने आया कि ठेकेदारों ने इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन इंटरनेशनल लिमिटेड के जरिए कथित फर्जी कार्य समापन प्रमाणपत्रों के आधार पर पीएचई विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों को रिश्वत दी. जिसके बाद जल जीवन मिशन के कार्यों से संबंधित निविदाएं हासिल की.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.